कहानी से बच्चों की कल्पना शक्ति बढ़ती है : जसविंदर

स्थानीय कलगीधर पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल में गुरू नानक मल्टी वैस्टी चैरीटेवल ट्रस्ट लुधियाना की तरफ से विद्यार्थियों के लिए जीवन जांच सेमिनार आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 May 2019 04:13 PM (IST) Updated:Wed, 29 May 2019 04:13 PM (IST)
कहानी से बच्चों की कल्पना शक्ति बढ़ती है : जसविंदर
कहानी से बच्चों की कल्पना शक्ति बढ़ती है : जसविंदर

जेएनएन, सुनाम, ऊधम सिंह वाला : कलगीधर पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल में गुरू नानक मल्टी वेस्टी चैरीटेवल ट्रस्ट लुधियाना की तरफ से विद्यार्थियों के लिए जीवन जांच सेमिनार आयोजित किया गया। जिस दौरान बच्चों को जानकारी देने के लिए जसविदर सिंह इंग्लैंड वाले, बहादुर सिंह खालसा और गगनदीप कौर विशेष तौर पर पहुंचे। स्कूल के उप प्रि. मनप्रीत कौर ने मेहमानों का स्वागत किया। जसविदर सिंह ने बच्चों के रूबरू होते अपनी निजी जिदगी का तजुर्बा सांझा किया। उन्होंने बच्चों के मनोभावों को समझते हुए प्रेरणा, समर्पण, मेहनत, वचनबद्धता, सत्कार, जीवन की निशाना जैसे विषयों पर बच्चों के साथ बातें की। उन्होंने कहा कि कैसे कोई व्यक्ति उपरोक्त नुक्तों को अपने दिमाग में रखकर अपनी मंजिल को पा सकता है। बच्चों को छोटी-छोटी कहानियां सुनाकर बच्चों की कल्पना शक्ति को बढ़ावा और बच्चों को अपने प्रति ईमानदार रहने का हुनर भी बताया। उन्होंने बच्चों से उनकी जिदगी के मकसद जानने के बाद कहा कि सपने देखना गलत बात नहीं है, गलत बात है सपने देख कर फिर सो जाना। उन्होंने कहा कि परमात्मा उनके सपने स्वीकृति करने में ही मदद करते हैं, जो मनुष्य दिन में कम से कम 15 मिनट का समय परमात्मा की वाणी को अर्थों समेत पढ़कर अपने जीवन में उतार कर वाणी द्वारा बताए रास्ते पर चलकर अपना जीवन व्यतीत करते हैं। बच्चे किसी भी कीमत पर नैतिकता का पल्ला न छोड़े और अपने अभिभावकों, स्कूल और अध्यापकों प्रति सत्कार की भावना हमेशा बनाए रखें। स्कूल प्रि. जसवंत कौर हरीका और स्कूल मैनेजिग डायरेक्टर गुरचरण सिंह हरीका ने सभी का धन्यवाद किया। इस मौके जसविदर कौर, मनजीत सिंह आदि उपस्थित थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी