100 लोगों ने किया रक्दान, 250 मरीजों का चेकअप

रोटरी क्लब संगरूर रायल द्वारा ग्रेशियन सुपर स्पेशलिस्टी अस्पताल चंडीगढ़ के सहयोग से स्थानीय प्राचीन शिव मंदिर बगीचीवाला में पहला फ्री मेडिकल व रक्तदान कैंप आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 04:26 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 04:26 PM (IST)
100 लोगों ने किया रक्दान, 250 मरीजों का चेकअप
100 लोगों ने किया रक्दान, 250 मरीजों का चेकअप

जागरण संवाददाता, संगरूर

रोटरी क्लब संगरूर रायल द्वारा ग्रेशियन सुपर स्पेशलिस्टी अस्पताल चंडीगढ़ के सहयोग से स्थानीय प्राचीन शिव मंदिर बगीचीवाला में पहला फ्री मेडिकल व रक्तदान कैंप आयोजित किया गया। इसमें दिल की बीमारी, घुटने बदलने, रीढ़ की हड्डी, दिमाग के आपरेशन, गुर्दे की बीमारी, पेट की बीमारियों से संबंधी मरीजों का माहिर डाक्टरों द्वारा चेकअप किया गया। कैंप में विशेष तौर पर रोटरी क्लब संगरूर रायल के प्रधान संजय शर्मा, मुख्य सरप्रस्त राजीव जैन, कानूनी सलाहकार राकेश गर्ग, सचिव राजेश अग्रवाल, प्रोजेक्ट चेयरमैन डा. कृष्ण अग्रवाल, रूपम जैन, एमपी सिंह, प्यूश बांसल, पीआरओ डीपी सिंह, पूर्व प्रधान एसआर ढिल्लों शामिल हुए।

प्रधान संजय शर्मा ने कहा कि सौ के करीब लड़के व लड़कियों सहित क्लब सदस्यों और उनके परिवारों द्वारा रक्तदान किया गया। वहीं डा. आदित्य विक्रम रूईयां एमडी दिल रोग माहिर, डा. अमित्वा दत्त एमडी पेट रोग माहिर, डा. तरूण संधू एमडी दिमागी रोग माहिर, डा. चमिदरजीत सिंह गुर्दे रोग माहिर, डा. अमर कुमार एमएस हड्डियों के माहिर द्वारा करीब 250 मरीजों का चेकअप किया गया। वहीं 50 मरीजों की ईसीजी व अन्य टेस्ट फ्री किए गए। सरपरस्त राजीव जैन, राकेश गर्ग कानूनी सलाहकार व पीआरओ डीपी सिंह ने बताया कि कैंप में मरीजों का आपरेशन क्लब के सहयोग से कम खर्चे पर किए जाएंगे, गरीब व जरूरतमंद मरीजों को फ्री दवा दी जाएगी। अभिषेक जैन, अमित सिगला, अरविद गर्ग, चरनपाल सिंह, जसपाल सिंह, राजेश सिगला, परमिदर कुमार, संजय प्रधान, एसके सलूजा, जसपाल खुराणा सहित क्लब सदस्य व शहर निवासी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी