एक टांग दौड़ मुकाबले में कुलदीप सबसे तेज

संगरूर शहीद ए आजम करतार ¨सह सराभा हाउस सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मैहलां द्वारा दूसरा करतार ¨सह सराभा यादगारी बाल मेला ¨प्रसिपल ईकदीश कौर की अगुआई में आयोजित किया गया। मेले का मुख्य मनोरथ महान शहीद करतार ¨सह सराभा को श्रद्धांजलि भेंट करके बाल मनों में देश भक्ति की अलख जगाना था।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 04:03 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 06:14 PM (IST)
एक टांग दौड़ मुकाबले में कुलदीप सबसे तेज
एक टांग दौड़ मुकाबले में कुलदीप सबसे तेज

जागरण संवाददाता, संगरूर : शहीद-ए-आजम करतार ¨सह सराभा हाउस सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मैहलां द्वारा दूसरा करतार ¨सह सराभा यादगारी बाल मेला ¨प्रसिपल इकदीश कौर की अगुआई में आयोजित किया गया।

मेले का मुख्य उद्देश्य महान शहीद करतार ¨सह सराभा को श्रद्धांजलि भेंट करके बाल मनों में देश भक्ति की अलख जगाना था। हाउस इंचार्ज व मेले की देखरेख कर रहे पर¨मदर कुमार लोंगोवाल, लेक्चरर राकेश कुमार, अविताश कुमार, गुरदीप ¨सह, कैप्टन हरप्रीत ¨सह, रा¨जदर सत्तौज, द¨वदर कुमार पर आधारित टीम ने विभिन्न खेल करवाए। मुकाबले में एक टंगी रेस जूनियर लड़के में कुलदीप राम ने पहला, कुलदीप ¨सह ने दूसरा, जसवंत राम ने तीसरा, सीनियर लड़के में जगतार ¨सह ने पहला, मतवाल ¨सह ने दूसरा, रमनदीप ¨सह ने तीसरा, लड़कियों में समनदीप कौर ने पहला, अमनदीप कौर ने दूसरा, हरमनप्रीत कौर ने तीसरा, सीनियर लड़कियों में हरमनदीप कौर ने पहला, संदीप कौर ने दूसरा, रेणु बाला ने तीसरा, तीन टांग रेस जूनियर में सलीम खान, करणबीर ¨सह, जसकरण ¨सह, हरमनदीप ¨सह, हरमन ¨सह, अर्षदीप ¨सह, तीन टंगी रेस सीनियर लड़के में रणधीर ¨सह, मतवाल ¨सह, करेश ¨सह, जगतार ¨सह, रा¨जदर ¨सह, वीरद¨वदर ¨सह, तीन टंगी रेस जूनियर सिमरन देवी, म¨नदर, ममता रानी, अर्षदीप, जसप्रीत, ऋतु रानी, तीन टंगी रेस सीनियर लड़कियां रेणु बावा, जसप्रीत कौर, मीनू, अमनदीप कौर, नींबू रेस सीनियर लड़कियां रेणु बाला, ममता रानी, संदीप कौर, नींबू रेस जूनियर लड़कियां सिमरन देवी, ममता रानी, गगनदीप कौर, धीरे साइकिल चलाने के सीनियर लड़के मुकाबले में रा¨जदर, जगतार, मोहित शर्मा, जूनियर लड़के में विक्की राम, अमनदीप, नवजोत ¨सह, उल्टा भागने में सलीम खान, करणवीर ¨सह, अमरदीप ¨सह, सीनियर लड़के में जगतार, हसनदीप, ततवाल, उल्टा दौड़ने लड़कियों में रजनी देवी, अर्षदीप कौर, ममता कौर, साइकिल रेस लड़कियां सुखप्रीत कौर, रेणु बावा, संदीप कौर, साइकिल रेस लड़के सीनियर में जगतार, मतवाल, गुरदीप, जूनियर में रु¨पदर, राजू राम, मनप्रीत ¨सह, थैला रेस लड़के में प्रभजोत, कुलजीत, आकाशदीप, लड़कियों में ममता, बबली, अर्षदीप, नींबू रेस अध्यापक नवजोतइंद्र कौर, आशमी गुप्ता, हरदेव कौर ने क्रमवार पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। इस मौके पर ¨प्रसिपल ईकदीश कौर, गुरदीप कौर, अंजन अंजू, रा¨जदर गोयल, हर¨वदर ¨सह, राकेश कुमार, भरत शर्मा, रविदीप ¨सह, नवनीत कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी