विश्व खूनदान दिवस पर रक्तदान कैंप लगाया

श्री हरिदास निकुंज बिहारी सेवा समिति सुनाम रोटरी कल्ब सुनाम अरोड़वंश खत्री सभा सुनाम इंडस्ट्रियल चैंबर ब्लाक सुनाम सिटी जिमखाना क्लब सुनाम इनरव्हील क्लब सुनाम की ओर से सामूहिक तौर पर विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में कैंप रोटरी स्कूल सुनाम में लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 05:01 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 05:01 PM (IST)
विश्व खूनदान दिवस पर रक्तदान कैंप लगाया
विश्व खूनदान दिवस पर रक्तदान कैंप लगाया

संवाद सूत्र, सुनाम ऊधम सिंह वाला (संगरूर) : श्री हरिदास निकुंज बिहारी सेवा समिति सुनाम, रोटरी कल्ब सुनाम, अरोड़वंश खत्री सभा सुनाम, इंडस्ट्रियल चैंबर ब्लाक सुनाम, सिटी जिमखाना क्लब सुनाम, इनरव्हील क्लब सुनाम की ओर से सामूहिक तौर पर विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में कैंप रोटरी स्कूल सुनाम में लगाया गया। इसमें राजिदरा अस्पताल पटियाला की ब्लड बैंक टीम ने अपनी सेवा निभाई। यह रक्तदान कैंप थैलेसीमिया के ग्रस्त बच्चों के लिए लगाया गया। इसमें 87 के करीब रक्तदाता रक्तदान करने पहुंचे, इनमें से 52 व्यक्तियों के खून के सैंपल पास हुए। घनश्याम कांसल जिला प्रधान इंडस्ट्रियल चैंबर संगरूर ने भी अपने परिवार के साथ रक्तदान किया। घनश्याम कांसल ने बताया कि कोरोना काल के दौरान ये पहला रक्तदान कैंप है, एक व्यक्ति अपना रक्तदान करके कई कीमती जान बचा सकता है। एमसी सन्नी कांसल, करुण बांसल कन्नु, सुमित बंदलिश महासचिव रोटरी क्लब सुनाम ने भी अपना रक्तदान किया। राजीव मक्खन प्रधान श्री हरिदास निकुंज बिहारी सेवा समिति सुनाम, सुरिदर पाल परूथी प्रधान अरोडवंश खत्री सभा सुनाम, राकेश सिगला प्रधान रोटरी क्लब सुनाम, इनर व्हील क्लब सुनाम की प्रधान प्रमिला गर्ग, प्रेम गुगनानी, कृष्ण बतरा, भूषण कांसल, रजनीश संजु, ओम प्रकाश डांग, शिव जिदल, एडवोकेट नवीन गर्ग, जगजीत सिंह जोड़ा, दविदरपाल सिंह रिपी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी