दूसरों की जान बचाने के लिए 52 ने दिया खून

संवाद सूत्र लहरागागा (संगरूर) मालवा प्रेस क्लब लहरागागा महाराजा अग्रसेन सेवा सिंह समिति ने कैंप लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 04:04 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 04:04 PM (IST)
दूसरों की जान बचाने के लिए 52 ने दिया खून
दूसरों की जान बचाने के लिए 52 ने दिया खून

संवाद सूत्र, लहरागागा (संगरूर)

मालवा प्रेस क्लब लहरागागा महाराजा अग्रसेन सेवा सिंह व महिला अग्रवाल सभा के सहयोग से अग्रसेन जयंती पर क्लब के प्रधान अशोक गर्ग व जीवन कुमार सीटू के माता कौशल्या देवी की छठी बरसी पर जीपीएफ धर्मशाला में खूनदान कैंप लगाया। इस मौके पर 52 लोगों ने रक्तदान किया। कैंप का उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री राजिदर कौर भट्ठल के मीडिया सलाहकार सनमीक सिंह हैनरी, डीएसपी पावरकाम पटियाला परमिदर सिंह बाठ, डीएसपी लहरागागा रोशन लाल, प्रधान छज्जू सिंह कालबंजारा, गरीब परिवार फंड के प्रधान संजीव कुमार रोडा ने सांझे तौर पर किया। सीनियर मेडिकल अफसर संगरूर डा. बलजीत सिंह व थाना प्रमुख सुरिदर कुमार भल्ला विशेष मेहमान के तौर पर शामिल हुए। सिविल अस्पताल संगरूर की ब्लड बैक की टीम ने डा. दीप्ति के नेतृत्व में 52 यूनिट खून हासिल किया। डा. बलजीत सिंह ने कहा कि खूनदान करने से किसी जरूरतमंद मरीज की जान बचाई जा सकती है। कैंप में अरिहंत ज्वेलर्स ने स्मृति चिह्न व अकादमिक हाइट्स स्कूल खोखर की ओर से खूनदानियों को मास्क बांटे गए। अंत में अग्रवाल सभा पंजाब के प्रधान कांता गोयल, प्रधान मीनू मित्तल, ब्लाक कांग्रेस के प्रधान राजेश कुमार भोला, सीबा स्कूल के प्रबंधक कंवलजीत ढींडसा, उप चेयरमैन जीवन कुमार, आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान जीवन कुमार रबड़, समाज सेवी जस पेंटर, पूर्व प्रधान बलविदर कौर, एडवोकेट अनिल गर्ग द्वारा खूनदानियों को सम्मानित किया गया। स्टेज सचिव की भूमिका विजय गोयल ने निभाई।

इस मौके पर अग्रवाल सभा के प्रधान शीशपाल गर्ग, राकेश सिगला, सैलर एसोसिएशन के प्रवीन कुमार, सोमनाथ भट्ठे वाले, भाजपा के मंडल प्रधान संदीप कुमार, सतीश गोयल, गुरमेल सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी