सर्वहितकारी विद्या मंदिर में आनलाइन पीटीएम की

संगरूर साधु आश्रम सर्वहितकारी सीनियर सेकेंडरी विद्या मंदिर द्वारा प्रिसिपल सुषमा ने मीतटिंग ली।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 04:00 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 04:00 PM (IST)
सर्वहितकारी विद्या मंदिर में आनलाइन पीटीएम की
सर्वहितकारी विद्या मंदिर में आनलाइन पीटीएम की

जागरण संवाददाता, संगरूर : साधु आश्रम सर्वहितकारी सीनियर सेकेंडरी विद्या मंदिर द्वारा प्रिसिपल सुषमा वालिया की अगुआई में ऑनलाइन पीटीएम का आयोजन किया गया। ऑनलाइन पीटीएम में प्री-नर्सरी कक्षा से लेकर 12वीं तक की कक्षाओं के परिजनों ने भाग लिया। प्रि. सुषमा वालिया ने कहा कि प्रधान अमृतलाल गर्ग, प्रबंधक रमेश शर्मा के निर्देशों पर ऑनलाइन पीटीएम में बच्चों के परिजनों से कक्षा इंचार्ज द्वारा बातचीत की गई। ऑनलाइन पीटीएम में स्कूल स्टाफ ने प्रतिदिन घर में प्रार्थना करना, प्राणायाम व योग करना, लॉकडाउन के नियमों की पालना करना व स्कूल द्वारा दिए गए होमवर्क संबंधी परिजनों से बात की गई।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर स्कूल स्टाफ प्रतिदिन बच्चों को यू-ट्यूब, जूम एप, व्हाट्सएप, पीडीएफ फाइल, ऑडियो व वीडियो बनाकर होमवर्क भेजता है, जिसे बच्चे मन लगाकर करते हैं। लॉकडाउन में बच्चों की पढ़ाई का नुकसान हो इसलिए कक्षा इंचार्ज माह में दो बार प्रत्येक बच्चे से सम्पर्क भी करते हैं। ताकि उन्हें ऑनलाइन पढ़ाई करते समय किसी भी तरह की कोई समस्या न आ सके। प्रधान अमृतलाल गर्ग, प्रबंधक रमेश शर्मा ने कहा कि स्कूल स्टाफ पूरी मेहनत व लगन से बच्चों को लॉकडाउन की स्थिति में ऑनलाइन काम करवा रहा है, यह काफी सराहनीय कार्य है। स्कूल प्रबंधकों द्वारा बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए हर कदम उठाए जाएंगे, ताकि लॉकडाउन में किसी भी बच्चे की पढ़ाई का कोई नुकसान न हो।

chat bot
आपका साथी