भारी मात्रा में नशीले पदार्थ समेत अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य काबू

सीआइए स्टाफ बहादुर सिंह वाला की पुलिस ने एक अंतरराज्यीय नशा तस्कर का गिरफ काबू किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 09:56 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 09:56 PM (IST)
भारी मात्रा में नशीले पदार्थ समेत अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य काबू
भारी मात्रा में नशीले पदार्थ समेत अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य काबू

जागरण संवाददाता, संगरूर : सीआइए स्टाफ बहादुर सिंह वाला की पुलिस ने एक अंतरराज्यीय नशा तस्कर गिरोह को भारी मात्रा में नशीले पदार्थ सहित काबू किया है। नशा तस्करों के खिलाफ चलाई मुहिम तहत एसपी (आई) करणवीर सिंह, डीएसपी (आई) दलवीर सिंह ग्रेवाल के निर्देशों तहत सीआइए स्टाफ बहादुर सिंह वाला के इंचार्ज इंस्पेक्टर सतनाम सिंह की अगुआई में थानेदार केवल कृष्ण ने पुलिस पार्टी सहित 19 मई को गश्त के दौरान इरफान मोहम्मद निवासी कमल सिनेमा मालेरकोटला को 275 ग्राम हेरोइन सहित काबू किया था। इरफान मोहम्मद की निशानदेही पर 25 जून को मोहम्मद फैसल राणा व मोहम्मद सुफियान निवासी मालेरकोटला को द्वारका मेड़ मैट्रो स्टेशन नई दिल्ली के नजदीक से 25 नशीली शीशियों सहित काबू किया है। आरोपित मोहम्मद फैसल राणा व मोहम्मद सुफियान दिल्ली के विभिन्न हिस्सों से मालेरकोटला व लुधियाना में अपने लोगों के माध्यम से केरोईन, नशीली शीशियां व चरस पिछले लंबे समय से बेच रहा था। पूछताछ में अहमद अली खां व उसकी पत्नी नजमा खातून निवासी मोहल्ला चोर माजरा मालेरकोटला हाल आबाद निवासी काली सड़क नजदीक शहीद भगत सिंह बुत्त ताजपुर रोड़ लुधियाना को नामजद किया गया है। उक्त आरोपितों से पूछताछ में ओर भी खुलासे होने की संभावना है। इसी तरह सीआईए बहादुर सिंह वाला के एसआई मलकीत सिंह ने पुलिस पार्टी सहित गश्त दौरान बुद्ध सिंह निवासी अनाज मंडी सुनाम को टी-प्वाइंट नजदीक से 31 ग्राम हेरोईन सहित काबू करके एनडीपीएस एक्ट तहत मामला दर्ज किया है।

एसपी करणवीर सिंह ने कहा कि 15 जून से 26 जून तक अंतरराष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस मनाया जा रहा है। जिसके तहत एनडीपीएस एक्ट के तहत जनवरी 2016 से दर्ज मामलों में बार-बार जुर्म करने वाले 110 आरोपितों की शिनाख्त की है, जिनके नाम थाने के रजिस्टर्ड नंबर दस में दर्ज कर हिस्ट्री शीट खोले जा रहे हैं। इसके अलावा उप कप्तान पुलिस संगरूर की देखरेख में स्पेशल सेल का गठन किया गया है, जो समय समय चेकिग करवाकर इन मुजरिमों पर निगरानी रखेगा, ताकि नशा तस्करी को रोका जा सके।

chat bot
आपका साथी