बीएसएनएल मैनेजमेंट की नीतियों को कोसा

बीएसएनएल के समूह संगठनों व एसोसिएशनों ने ज्वाइंट फोर्म के आह्वान पर एकदिवसीय भूख हड़ताल की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 04:50 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 04:50 PM (IST)
बीएसएनएल मैनेजमेंट की नीतियों को कोसा
बीएसएनएल मैनेजमेंट की नीतियों को कोसा

जागरण संवाददाता, संगरूर

बीएसएनएल के समूह संगठनों व एसोसिएशनों ने ज्वाइंट फोर्म के आह्वान पर एकदिवसीय भूख हड़ताल की। जिला सचिव रघवीर सिंह एनएफटीई, जिला सचिव एसएनईए संगरूर परमिदर सिंह द्वारा केंद्र सरकार व बीएसएनल मैनेजमेंट की नीतियों का विरोध करते हुए मांगों को मानने पर जोर दिया गया। मांग की कि बीएसएनएल को फोर जी सेवा तुरंत लागू की जाए, मैनेजमेंट का डीओटी की ओर बकाया 39 हजार करोड़ रुपये वापस किया जाए, बीएसएनएल के मुलाजिमों को थर्ड पीपीसी लागू की जाए, सीधी भर्ती कर मुलाजिमों को तीस प्रतिशत एसएबी लाभ दिया जाए।

chat bot
आपका साथी