धूरी में देसी पिस्टल व कारतूस सहित एक काबू

सीआइए स्टाफ बहादरसिंहवाला की पुलिस ने एक व्यक्ति को नाजायज पिस्टल व जिदा कारतूस रखने के आरोप में काबू किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 07:18 AM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 07:18 AM (IST)
धूरी में देसी पिस्टल व कारतूस सहित एक काबू
धूरी में देसी पिस्टल व कारतूस सहित एक काबू

संवाद सूत्र, धूरी (संगरूर) : सीआइए स्टाफ बहादरसिंहवाला की पुलिस ने एक व्यक्ति को नाजायज पिस्टल व जिदा कारतूस रखने के आरोप में काबू किया है। सीआइए इंचार्ज सतनाम सिंह ने बताया कि एसएसपी संगरूर विवेकशील सोनी व एसपी (डी) हरप्रीत सिंह संधू की हिदायत पर पुलिस ने मालेरकोटला से सैय्यद साहमून उर्फ मून को एक पिस्टल बारह बोर देसी व एक कारतूस सहित काबू किया है। आरोपित से पूछताछ करने पर पांच और 315 बोर पिस्टल व पांच कारतूस बरामद किए गए हैं। यह असलहा उसने ड्रेन की पटरी के समक्ष झाड़ियों में छिपाकर रखा था।

----------------------

शेरपुर में चोरी, नकदी व गहने ले उड़े चोर

संवाद सूत्र, शेरपुर (संगरूर) : गांव सलेमपुर के एक घर से दिनदहाड़े लाखों रुपये के जेवर व नकदी चोरी हो गई। पीड़ित घर मालिक लखबीर सिंह ने बताया कि वह किसी काम से बाहर गया हुआ था। जब वापस लौटा तो घर के मेन दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो कमरे की अलमारी का पूरा सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी से नकदी व सोने के जेवर चोरी कर लिए गए थे। पुलिस को वारदात की सूचना दे दी गई है। ---------------------- सैर करने गए नौजवान की सड़क हादसे में मौत संवाद सूत्र, भवानीगढ़ (संगरूर) : गांव काकड़ा वाली सड़क पर एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से नौजवान की मौत हो र्गइ है। गांव नदामपुर के सतगुर सिंह ने बताया कि वह और उसका भाई प्रदीप सिंह निवासी काकड़ा अपनी बुआ को मिलने नदामपुर आए हुए थे। प्रदीप मंगलवार को भी सैर करने गया तो एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। परिवार वालों ने उसे तुरंत संगरूर अस्पताल दाखिल करवाया गया। जहां उसकी मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी