वेतन आयोग की रिपोर्ट से पेंशनर्स व मुलाजिमों में रोष

पंजाब स्टेट मिनिस्ट्रियल सर्विस यूनियन जिला संगरूर के प्रधान राकेश शर्मा महासचिव राजवीर बडरूखां की अगुवाई में समूह विभागों के मिनिस्ट्रियल मुलाजिमों द्वारा 23 से 27 जून तक कलमछोड़ हड़ताल शुरू कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 04:37 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 04:37 PM (IST)
वेतन आयोग की रिपोर्ट से पेंशनर्स व मुलाजिमों में रोष
वेतन आयोग की रिपोर्ट से पेंशनर्स व मुलाजिमों में रोष

जागरण संवाददाता, संगरूर

पंजाब स्टेट मिनिस्ट्रियल सर्विस यूनियन जिला संगरूर के प्रधान राकेश शर्मा, महासचिव राजवीर बडरूखां की अगुवाई में समूह विभागों के मिनिस्ट्रियल मुलाजिमों द्वारा 23 से 27 जून तक कलमछोड़ हड़ताल शुरू कर दी है। बुधवार को पहले दिन समूह कार्यालयों का काम ठप रखा गया। इस मौके जिला कमेटी नेता बलविदर सोही, सीनियर नेता मालविदर सिंह, सीनियर उप प्रधान अमरीक सिंह पूनिया ने कहा कि पंजाब सरकार ने अधूरी वेतन आयोग की रिपोर्ट जारी की है, जिसे लेकर समूह पेंशनर्स व मुलाजिमों में रोष है। उन्होंने मांग की कि पुरानी पैंशन स्कीम बहाल की जाए, कच्चे कर्मियों को तुरंत पक्का किया जाए, महंगाई भत्ते की किस्तें बहाल की जाए। यदि उनकी मांगे पूरी न हुई तो आने वाले दिनों में सड़कों पर उतरा जाएगा।

बलविदर अतरी चैयरमैन डीसी कार्यलय, हरविदर सिंह, हरप्रीत सिंह प्रधान फूड सप्र्लाइ, अमृत कौर शिक्षा विभाग, परमजीत कौर हेल्थ विभाग, शेर सिंह प्रधान मंडी बोर्ड, यादविदर गिल्ल बीएंडआर, सुखपाल सिंह जल स्त्रोत विभाग आदि मुलाजिमों द्वारा समूह कार्यालयों का दौरा कर काम बंद करवाया।

पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन के राज्य प्रधान राज कुमार अरोड़ा ने कहा कि उनकी ओर से मिनिस्ट्रियल मुलाजिमों की कलमछोड़ हड़ताल की हिमायत की जाती है। अरोड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार लंबे समय से पेंशनर्स व मुलाजिमों की मांगों को अनदेखा कर रही है। मजबूरी में उन्हें संघर्ष करना पड़ रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने मुलाजिमों व पेंशनर्स की मांगों पर ध्यान न दिया तो आने वाले दिनों में एमएलए व सरकार के मंत्रियों का घेराव किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी