सिख इतिहास संबंधी मुकाबले 20 को

गुरुद्वारा मंजी साहिब मूलोवाल की प्रबंधक कमेटी द्वारा गुरबाणी व सिख इतिहास से संबंधित मुकाबले 20 फरवरी को करवाए जाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Feb 2021 04:21 PM (IST) Updated:Mon, 15 Feb 2021 04:21 PM (IST)
सिख इतिहास संबंधी मुकाबले 20 को
सिख इतिहास संबंधी मुकाबले 20 को

संवाद सूत्र, शेरपुर (संगरूर)

गुरुद्वारा मंजी साहिब मूलोवाल की प्रबंधक कमेटी द्वारा गुरबाणी व सिख इतिहास से संबंधित मुकाबले 20 फरवरी को करवाए जाएंगे। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी हलका धूरी के सदस्य शरनजीत कौर किला हकीमां ने बताया कि सुबह नौ बजे से बारह बजे तक होने वाले मुकाबलों में हिस्सा लेने वाले बच्चों की आयु आठ से 16 वर्ष तक निर्धारित की गई है। प्रत्येक बच्चे को अपना आधार कार्ड लाना जरूरी होगा। मुकाबलों का पहला इनाम 11 हजार, दूसरा इनाम 7100, तीसरा 4100, चौथा 3100, पांचवां 2100 रुपये और छठा इनाम1100 रुपये रखा गया है। उन्होंने कहा कि इन मुकाबलों का मकसद बच्चों को नशे व बुराई से निकालकर अपने विरसे व इतिहास से जोड़ना है, ताकि आगे चलकर वह एक अच्छे इंसान बन सकें। उन्होंने क्षेत्र के बच्चों को मुकाबले में हिस्सा लेने की अपील की।

chat bot
आपका साथी