गणतंत्र दिवस समागम हेतु अधिकारी गंभीरता से करें तैयारियां: एसडीएम

गणतंत्र दिवस पर होने वाले सब डिवीजन स्तरीय समागम की तैयारी हेतु एसडीएम टी बैनिथ मालेरकोटला द्वारा अपने कार्यालय में विभिन्न अधिकारियों से बैठक की। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा कोविड के चलते दिए निर्देश पर इस बार सादे तरीके से समागम किया जाएगा। स्कूली बच्चों को इसमें शामिल नहीं किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 03:14 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 09:49 PM (IST)
गणतंत्र दिवस समागम हेतु अधिकारी गंभीरता से करें तैयारियां: एसडीएम
गणतंत्र दिवस समागम हेतु अधिकारी गंभीरता से करें तैयारियां: एसडीएम

संवाद सहयोगी, मालेरकोटला (संगरूर) : गणतंत्र दिवस पर होने वाले सब डिवीजन स्तरीय समागम की तैयारी हेतु एसडीएम टी बैनिथ मालेरकोटला द्वारा अपने कार्यालय में विभिन्न अधिकारियों से बैठक की। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा कोविड के चलते दिए निर्देश पर इस बार सादे तरीके से समागम किया जाएगा। स्कूली बच्चों को इसमें शामिल नहीं किया जाएगा। उन्होंने समागम को मनाने हेतु होने वाले प्रबंधों की तैयारी के लिए विभागीय अधिकारियों से कार्यों का रिव्यू किया।

उन्होंने कहा कि 25 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल होगी। बैठक दौरान एसडीएम मालेरकोटला ने ट्रैफिक इंचार्ज मालेरकोटला को आवाजाही को सही तरीके से चलाने की हिदायत की। सेहत अधिकारियों को समागम में सेहत सुविधाएं तैयार रखने के आदेश दिए। इस मौके तहसीलदार बादलदीन मालेरकोटला, दर्शन सिंह नायब तहसीलदार, आमिर असरफ पीएसपीसीएल, सुखदेव सिंह कार्यसाधक अफसर नगर कौंसिल मालेरकोटला, रसवीर सिंह सचिव मार्केट कमेटी मालेरकोटला, जसविदर सिंह एसएमओ सिविल अस्पताल, अमनप्रीत सिंह डीएफएसओ, बलजीत कुमार बागबानी अफसर, पवन कुमार सीडीपीओ, कर्मजीत सिंह सब इंस्पेक्टर, रितु सेठी मेडिकल अफसर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी