विनय जिदल को सौंपा गया पंक्चुअल्टी अवार्ड

रोटरी क्लब सुनाम की बैठक प्रधान राकेश सिगला की प्रधानगी में रोटरी कांप्लेक्स में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 06:25 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 06:25 PM (IST)
विनय जिदल को सौंपा गया पंक्चुअल्टी अवार्ड
विनय जिदल को सौंपा गया पंक्चुअल्टी अवार्ड

संवाद सूत्र, सुनाम ऊधम सिंह वाला (संगरूर) : रोटरी क्लब सुनाम की बैठक प्रधान राकेश सिगला की प्रधानगी में रोटरी कांप्लेक्स में हुई। बैठक की शुरुआत राष्ट्रीय गीत से हुई। बैठक में विभिन्न एजेंडों को लेकर विचार-विमर्श किया गया। क्लब पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा नगर कौंसिल चुनाव में रोटरी क्लब के विजेता रहे निशान सिंह टोनी, कोमल बांसल व मोंटी प्रधान को बधाई दी गई। वहीं रोटरी क्लब द्वारा चलाए जा रहे डा. गगनदीप रोटरी पब्लिक स्कूल सुनाम का सीबीएसई से मान्यता प्राप्ति हेतु वक्फ बोर्ड से तीस वर्ष का एग्रीमेंट होने पर खुशी व्यक्त की गई। पिछले समय के दौरान जरूरतमंदों की आंखों के फ्री आपरेशन करवाने के लिए फैसले के तहत प्रोजेक्ट चेयरमैन जगदीप भारद्वाज ने बताया कि कैंप के दौरान 86 जरूरतमंदों के आंखों के आपरेशन करवाए जा चुके हैं। भविष्य में भी ऐसे कैंप जारी रहेंगे। क्लब सदस्यों को समाजसेवी कामों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया। आखिर में क्लब सदस्यों पुनीत बांसल, अनिल कुमार जुनेजा, एडवोकेट नवीन गर्ग, हरीश कुमार गोयल, जगजीत सिंह, संजीव गोयल को जन्मदिन, घनश्याम कांसल, जगजीत सिंह, नरोत्म सिंह, जगदेव सिंह, जोगिदर सिंह, अशोक कुमार, संदीप गर्ग, पुनीत बांसल, लाडी चंद को शादी की वर्षगांठ व रमेश जिदल के घर पोता होने की बधाई दी। वहीं क्लब सदस्य सुरेश गोयल की ओर से निकाला गया पंक्चुअल्टी अवार्ड विनय जिदल को सौंपा गया। इस मौके पर सुमित बंदलिश, जगजीत सिंह, राकेश जिदल, रूपिदर सिंह, शिव जिदल, विजय मोहन, रमेश गर्ग, हरीश गोयल, नवीन गर्ग, दविदरपाल सिंह, कृष्ण गोयल, दर्शन मित्तल, राजन सिगला आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी