अब सोहम से पल भर में पता चलेगी नवजात के सुनने की शक्ति

सिविल अस्पताल संगरूर में नवजात बच्चे की सुनने की शक्ति को कुछ पलों में अध्ययन करने वाली मशीन सोहम की शुरुआत की गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Nov 2021 06:16 PM (IST) Updated:Thu, 18 Nov 2021 06:16 PM (IST)
अब सोहम से पल भर में पता चलेगी नवजात के सुनने की शक्ति
अब सोहम से पल भर में पता चलेगी नवजात के सुनने की शक्ति

जागरण संवाददाता, संगरूर

सिविल अस्पताल संगरूर में नवजात बच्चे की सुनने की शक्ति को कुछ पलों में अध्ययन करने वाली मशीन सोहम की शुरुआत की गई। इसका नेशनल प्रोग्राम फार प्रीवेंशन कंट्रोल आफ डेफनेस के सहायक डायरेक्टर डा. बलजीत कौर ने उद्घाटन किया। उनके साथ सिविल सर्जन डा. परमिदर कौर मौजूद रहे।

सहायक डायरेक्टर डा. बलजीत ने बताया कि यूनिवर्सल न्यू बोरन हीयरिग स्क्रीनिग प्रोग्राम के तहत स्थापित मशीन अपने आप में अद्भुत है जो नवजात बच्चे की सुनने की शक्ति को कुछ ही पलों में भांप लेती है। डिलीवरी के तुरंत बाद नवजात बच्चे का मशीन से चेकअप कर उसकी सुनने की शक्ति का पता लगाया जा सकेगा। ऐसे में किसी प्रकार की मुश्किल आने पर उसका तुरंत इलाज शुरू हो सकेगा। बच्चे को बहरेपन की बीमारी से बचाया जा सकता है। सिविल सर्जन डा. परमिंदर कौर ने कहा कि यह मशीन बच्चों के लिए लाभदायक सिद्ध होगी। इस मौके डा. एसके सिंह जिला सेहत अफसर, डा. संजय माथुर डीएमसी, डा. बलजीत सिंह एसएममओ, बच्चा विभाग व कान, नाक, गले से संबंधित डा. मंजू, डा. निशु, डा. अमरजीत कौर, डा. अर्शदीप कौर, डिप्टी मास मीडिया अफसर लखविदर सिंह, सरोज रानी, नर्सिंग सिस्टर गुरप्रीत कौर मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी