फार्म तस्दीक करवाने वालों को राहत, अन्य पंच-सरपंच व मुलाजिम भी तस्दीक कर सकेंगे सर्टिफिकेट

पटवारियों की हड़ताल के चलते अतिरिक्त सर्किलों का चार्ज छोड़े जाने से आवेदकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Jul 2021 04:02 PM (IST) Updated:Sat, 17 Jul 2021 04:02 PM (IST)
फार्म तस्दीक करवाने वालों को राहत, अन्य पंच-सरपंच व मुलाजिम भी तस्दीक कर सकेंगे सर्टिफिकेट
फार्म तस्दीक करवाने वालों को राहत, अन्य पंच-सरपंच व मुलाजिम भी तस्दीक कर सकेंगे सर्टिफिकेट

संवाद सहयोगी, मालेरकोटला

पटवारियों की हड़ताल के चलते अतिरिक्त सर्किलों का चार्ज छोड़े जाने से आवेदकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में डीसी मालेरकोटला अमृत कौर गिल द्वारा आदेश जारी कर फार्म तस्दीक करवाने वालों को राहत दी गई है।

उन्होंने आदेश में विभिन्न सरकारी कर्मचारियों व प्रवक्ताओं को विभिन्न प्रकार के सर्टिफिकेटों की फील्ड वैरिफिकेशन करने हेतु अधिकार दिए हैं। डीसी ने कहा कि इन दिनों विभिन्न पोस्टों की भर्ती सहित स्कूल कालेजों में दाखिला प्रक्रिया चलने से उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट बनाने हेतु फील्ड स्टाफ द्वारा रिपोर्ट करवानी होती है लेकिन पटवारियों द्वारा सरकारी काम न करने के कारण उन्हें दिक्कत आ रही है। ऐसे में अब पटवारी के अलावा नंबरदार, सरपंच, पंचायत सदस्य, पंचायत सचिव, पार्षद, चेयरमैन जिला परिषद, चेयरमैन ब्लॉक समिति सदस्य, सरकारी अध्यापक, प्रिसिपलों की तस्दीक को मान्यता होगी। इसके अलावा जमीन की तस्दीक की जरूरत पड़ने पर एएसएम फर्द केंद्र से रिपोर्ट ली जा सकती है।

chat bot
आपका साथी