नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियों के पहिये किए जाम

शहर में लोगों को ट्रैफिक जाम से छुटकारा दिलाने हेतु ट्रैफिक इंचार्ज गुरमुख सिंह द्वारा मुहिम चलाई गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 May 2021 06:52 PM (IST) Updated:Thu, 20 May 2021 06:52 PM (IST)
नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियों के पहिये किए जाम
नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियों के पहिये किए जाम

संवाद सहयोगी, मालेरकोटला (संगरूर) : शहर में लोगों को ट्रैफिक जाम से छुटकारा दिलाने हेतु ट्रैफिक इंचार्ज गुरमुख सिंह द्वारा मुहिम चलाई गई है। जिसके तहत गलत साइड पर खड़ी की गाड़ियों को लॉक कर चालान किए गए। ट्रैफिक इंचार्ज ने बताया कि शहर के बस स्टैंड से कॉलेज रोड का क्षेत्र काफी व्यस्त है। थोड़ी सी रुकावट पड़ते ही लंबा जाम लग जाता है। लोगों खासकर मरीजों को परेशानी होती है लेकिन लोग फिर भी अपनी गाड़ियां गलत पार्क कर ट्रैफिक में विघन डालते हैं। ऐसे में उनकी टीम द्वारा गलत पार्क की गाड़ियों के टायर लॉक कर चालान किए गए हैं। उन्होंने शहर निवासियों को अपील की कि वह बाजारों व सड़कों पर गाड़ी पार्क करने से प्रहेज करें। गलत पार्किग करने पर गाड़ी को पुलिस थाने ले जाया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी गाड़ी मालिक की होगी। इस मौके टीम सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी