सुविधा केंद्र में कोरोना की गाइडलाइन का नहीं हो रहा पालन

देश में कोरोना महामारी का प्रकोप घटते ही लोगों ने अपनी मनमानी कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 06:56 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 06:56 AM (IST)
सुविधा केंद्र में कोरोना की गाइडलाइन का नहीं हो रहा पालन
सुविधा केंद्र में कोरोना की गाइडलाइन का नहीं हो रहा पालन

अंकुर सिगला, मूनक (संगरूर) : देश में कोरोना महामारी का प्रकोप घटते ही लोगों ने अपनी मनमानी शुरू कर दी है। क्या घर, क्या दफ्तर व क्या बाजार सभी जगह लापरवाही देखने को आम मिल जा रही है। लोगों के मुंह पर से मास्क भी गायब हो गया है व आपसी शारीरिक दूरी तो किसी को याद ही नहीं। ऐसा कर लोग खुद के अलावा दूसरे की जान भी जोखिम में डाल रहे है। ऐसा ही लापरवाही वाली तस्वीर स्थानीय सुविधा केंद्र में देखने को मिल रही है। जहां समूह स्टाफ सदस्य बगैर मास्क व दूरी बनाए अपने अपने काम में मगन है। ऐसा लग रहा था जैसे वह कोरोना महामारी से हुई भयंकर तबाही से बिलकुल अजान हैं। एक तरफ सरकार व प्रशासन चीख चीखकर लोगों को मास्क व आपसी दूरी बनाकर रखने की अपील कर रहे हैं, लेकिन दूसरी तरफ सरकार के नुमाइदे खुद ही सरकार के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। इस संबंधी जब सुविधा केंद्र के इंचार्ज गुरमीत सिंह से बात की तो उन्होंने कोई ठोस उत्तर देने से इंकार कर दिया। स्टाफ कर्मचारियों से बात की तो वह गलत तरीके से पेश आने लगे। इसके बाद पूरा मामला तहसीलदार मूनक सुरिदर सिंह व एसडीएम सिमरप्रीत कौर के ध्यान में लाया गया। उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर जरूरी कार्रवाई की जाएगी। किसी को पंजाब सरकार व सेहत विभाग की हिदायतों की उल्लंघना नहीं करने दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी