सरकारी स्कीमों के लाभ से वंचित न रहे कोई लाभार्थी : एडीसी

अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर संगरूर अनमोल सिंह धालीवाल ने अपने कार्यालय में विभिन्न विभागीय अधिकारियों से बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 03:40 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 03:40 PM (IST)
सरकारी स्कीमों के लाभ से वंचित न रहे कोई लाभार्थी : एडीसी
सरकारी स्कीमों के लाभ से वंचित न रहे कोई लाभार्थी : एडीसी

जागरण संवाददाता, संगरूर

अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर संगरूर अनमोल सिंह धालीवाल ने अपने कार्यालय में विभिन्न विभागीय अधिकारियों से बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को कोरोना पीड़ित लोगों को पंजाब सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप स्कीमों का लाभ पहुंचाने की हिदायत की। सिविल सर्जन डा. अंजना गुप्ता को कोविड प्रभावित परिवारों को सेहत बीमा स्कीम का लाभ, मौत सर्टिफिकेट आदि की प्रक्रिया समय पर पूरी करने को कहा। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को 12वीं कक्षा तक फ्री शिक्षा ले रहे बच्चों को निजी तौर पर मिलकर बातचीत करने को कहा, ताकि उनकी पढ़ाई प्रभावित न हो। जिला भलाई अफसर गुरिदरजीत सिंह धालीवाल को कोविड प्रभावित लड़कियों को शगुन स्कीम का लाभ सुनिश्चित करने को कहा। एडीसी ने प्रभावित लोगों को मुहैया करवाए जाने वाले स्मार्ट राशन कार्ड, नान बीपीएल परिवारों के बकाया केस, रोजगार देने संबंधी पोर्टल पर रजिस्टर करवाने और काउंसलिग आदि के बारे में जानकारी हासिल की। उन्होंने जिला स्तर पर नियुक्त बतौर नोडल अफसर लवलीन कौर वडिग को समूह अधिकारियों से तालमेल कर बकाया केसों को पारदर्शी तरीके से सरकार की स्कीमों के लाभ पहुंचाने के आदेश दिए। डा. परमिदर कौर डिप्टी मेडिकल कमिश्नर, रमेश कुमार कार्यसाधक अफसर संगरूर, गगनदीप सिंह जिला प्रोग्राम अफसर, धर्मपाल सिगला जिला शिक्षा अफसर प्राइमरी, सतवीर सिंह डीएफएससी, नवरीत कौर तूर जिला बाल भर्जाइ सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। ------------------------

बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतें सुनीं संवाद सहयोगी, मालेरकोटला

पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड मालेरकोटला ने एक्सईएन आमिर अशरफ की अगुआई में उप मंडल कार्यालय शहरी वन में शहर से संबंधित उपभोक्ताओं की शिकायतों के निपटारे हेतु विशेष कैंप आयोजित किया। बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं ने शिरकत कर अपनी समस्याएं उच्च अधिकारियों के समक्ष रखीं। विशेष तौर पर पहुंचे इंजीनियर तेज बांसल एसई बरनाला, इंजीनियर बेअंत सिंह एक्सईएन टैक बरनाला व इंजीनियर आमिर अशरफ सीनियर एक्सईएन मालेरकोटला ने बताया कि कैंप लगाने से उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है।

chat bot
आपका साथी