रोटरी क्लब ने शहर के नौ अध्यापकों को किया सम्मानित

संवाद सूत्र सुनाम ऊधम सिंह वाला (संगरूर) रोटरी क्लब सुनाम ने शिक्षक दिवस को समर्पित विभिन्न अध्यापकों को सम्मानित किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 03:16 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 05:49 PM (IST)
रोटरी क्लब ने शहर के नौ अध्यापकों को किया सम्मानित
रोटरी क्लब ने शहर के नौ अध्यापकों को किया सम्मानित

संवाद सूत्र, सुनाम ऊधम सिंह वाला (संगरूर) : रोटरी क्लब सुनाम ने शिक्षक दिवस को समर्पित विभिन्न स्कूलों में काम करने वाले नौ निष्ठावान अध्यापकों को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया। शिक्षक दिवस यानि राष्ट्र निर्माता का सम्मान दिवस पूरे देश में धूमधाम से मनाया गया। विश्व अध्यापक दिवस पर रोटरी क्लब सुनाम के नौ अध्यापकों को सम्मानित करने के लिए समारोह आयोजित किया। समारोह में विजय कुमारी सरकारी स्कूल लड़के सुनाम, नमिता सरकारी मिडल स्कूल सुनाम, गगनदीप कौर सरकारी स्कूल लड़कियां सुनाम, अविनाश कुमार स्मार्ट स्कूल जखेपल, इंद्रा स्मार्ट स्कूल छाजली, परमिदर कौर डॉ. गगनदीप रोटरी पब्लिक स्कूल सुनाम, हरदीप कौर चेयरपर्सन अब्रॉड इंस्टीट्यूट सुनाम, अंकित गर्ग क्रेटिव स्टडी सॉल्यूशन सुनाम व नीलम सिगला सरकारी स्कूल (लड़कियां) शिक्षकों सम्मानित किय। रोटरी क्लब सुनाम के प्रधान राकेश कुमार, लिट्रेसी चेयरमैन जगदीश सिगला, प्रोजेक्ट चेयरमैन कृष्ण गोयल, संदीप गर्ग की अगुवाई में हुए कार्यक्रम में कोरोना के मद्देनजर सभी प्रोटोकॉल का पालन किया। उन्होंने अध्यापकों की कारगुजारी की प्रशंसा की।

इस अवसर पर यशपाल मंगला, जगजीत सिंह जौड़ा, घनश्याम कांसल, जगदीश सिगला, प्रितपाल हांडा, सतीश मित्तल, रमेश गर्ग व नवीन गर्ग ने अध्यापकों ने समाज को योगदान पर अपने अपने विचार व्यक्त किए। स्वागत भाषण क्लब अध्यक्ष राकेश जिंदल व मंच संचालक क्लब महासचिव सुमित बंदलीश ने किया। इस अवसर पर राकेश जिदल, देविदर पाल, विक्रम गर्ग, चरण दास, वनीत गर्ग,संजीव गोयल उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी