एनएचएम कर्मियों ने बंद की सेवाएं, रेगुलर करने की रखी मांग

सेहत विभाग पंजाब के नेशनल हेल्थ मिशन में काम करते कर्मियों ने जिले भर में हड़ताल कर सेहत विभाग के काम का बायकाट किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 07:02 PM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 07:02 PM (IST)
एनएचएम कर्मियों ने बंद की सेवाएं, रेगुलर करने की रखी मांग
एनएचएम कर्मियों ने बंद की सेवाएं, रेगुलर करने की रखी मांग

संवाद सूत्र, संगरूर

सेहत विभाग पंजाब के नेशनल हेल्थ मिशन में काम करते कर्मियों ने जिले भर में हड़ताल कर सेहत विभाग के काम का बायकाट किया। ऐसे में इमरजेंसी सेवाएं, कोविड टीकाकरण, सैंपलिंग का काम न होने से मरीजों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। प्रांतीय नेता डा. वाहिद मोहम्मद ने बताया कि नेशनल हेल्थ मिशन में टीबी विभाग के कर्मचारी, लैपरोसी विभाग के कर्मचारी व आरनसीएच प्रोग्राम के कर्मचारियों को ठेके पर काम करते बीस वर्षों से अधिक का समय हो चुका है। कई कर्मचारी सेवा निवृत होने वाले हैं। इसके अलावा दूसरे प्रोग्राम में काम करते जैसे आउटसोर्स कर्मचारी, कंप्यूटर ऑपरेटर, इंनफरमेशन असिस्टेंट, फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्सों, मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर फीमेल, लैब टेक्निशियन को कम वेतन पर अधिक काम लियाजा रहा है। महामारी के दौरान काम करते समय 500 के करीब कर्मचारी पॉजिटिव आए हैं। राज्य नेता मुनवर जहां एएनएम यूनियन ने कहा कि सर्व शिक्षा अभियान केंद्रीय मिशन है जिसके कर्मचारी पंजाब सरकार ने रैगुलर किए हैं। सभी को तमाम सुविधाएं दी जा रही हैं लेकिन नेश्नल हेल्थ मिशन के कर्मचारियों से पक्षपात किया जा रहा है। अमनजोत कौर, हरप्रीत सिंह, कमलप्रीत सिंह, लखवीर कौर, सुमनदीप कौर, हरप्रीत कौर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी