एनएचएआइ ने सस्पेंड किए टोल प्लाजा कंपनियों के टेंडर, मुलाजिमों पर लटकी तलवार

कृषि कानूनों को रद करने की मांग को लेकर पंजाब व हरियाणा में सभी टोल प्लाजा पर किसानों के धरने लगातार जारी हैं। ऐसे में केंद्र सरकार ने नेशनल र्हाइवे अथार्टी ऑफ इंडिया में आते टोल प्लाजों को सस्पेंड कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 03:39 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 03:39 PM (IST)
एनएचएआइ ने सस्पेंड किए टोल प्लाजा कंपनियों के टेंडर, मुलाजिमों पर लटकी तलवार
एनएचएआइ ने सस्पेंड किए टोल प्लाजा कंपनियों के टेंडर, मुलाजिमों पर लटकी तलवार

संवाद सूत्र, भवानीगढ़ (संगरूर) : कृषि कानूनों को रद करने की मांग को लेकर पंजाब व हरियाणा में सभी टोल प्लाजा पर किसानों के धरने लगातार जारी हैं। ऐसे में केंद्र सरकार ने नेशनल र्हाइवे अथार्टी ऑफ इंडिया में आते टोल प्लाजों को सस्पेंड कर दिया है। उधर पंजाब के टोल प्लाजा कर्मचारियों ने अपनी नौकरी बचाने हेतु सरकार के खिलाफ संघर्ष शुरू कर दिया है।

सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए टोल प्लाजा वर्कर्स यूनियन पंजाब के राज्य उपप्रधान दर्शन सिंह लाडी ने कहा कि टोल प्लाजा सस्पेंड करने से दोनों राज्यों के 1800 कर्मचारियों पर बेरोजगारी की तलवार लटक गई है। पंजाब की अधिकतर टोल कंपनियों ने कर्मचारियों को दिसंबर महीने से वेतन नहीं दिया। इससे उनके घर का गुजारा बड़ी मुश्किल से चल रहा है। टोल कंपनियों की तरफ कर्मचारियों के करोड़ों रुपये बकाया पड़े है। जब तक कंपनियां वेतन के बकाया की अदायगी नहीं करतीं व नई आने वाली कंपनी दतार सिक्यूरिटी लिमिटेड कर्मचारियों को रेगुलर नहीं करती, तब तक टोल प्लाजा को हैंड आवर नहीं होने दिया जाएगा। यदि टोल प्लाजा कर्मचारियों से ज्यादती हुई तो प्रधानमंत्री के निवास व संसद भवन सहित नेशनल र्हाइवे अथार्टी आफ इंडिया के मुख्य कार्यालयों का घेराव किया जाएगा। इस मौके दविदपाल सिंह, नारायण सिंह, गुरजंट सिंह, बिक्रमजीत सिंह, चरणजीत सिंह, लक्खा सिंह, सतार खान, गुरदीप सिंह, गुरजीत सिंह, नाजर खान, मनप्रीत सिंह, तलविदर सिंह, गुरध्यान सिंह, मालविदर सिंह, राजिदर सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी