नव वर्ष पर बालाजी का किया गुणगान

नववर्ष के उपलक्ष्य में संत शिरोमणि इच्छापूर्ति श्री बालाजी के धाम में कार्यक्रम करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Jan 2021 03:27 PM (IST) Updated:Fri, 01 Jan 2021 10:37 PM (IST)
नव वर्ष पर बालाजी का किया गुणगान
नव वर्ष पर बालाजी का किया गुणगान

संवाद सूत्र, सुनाम ऊधम सिंह वाला (संगरूर) : नववर्ष के उपलक्ष्य में संत शिरोमणि इच्छापूर्ति श्री बालाजी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा नवां साल श्री बाला जी दे नाल के तहत नववर्ष के आगमन पर ताली संकीर्तन का आयोजन किया गया। इस दौरान श्री बाला जी महाराज की पूजा व ज्योति प्रचंड की रस्म डॉ. जुगल किशोर गोयल ने परिवार सहित अदा की व श्री बालाजी महाराज को ध्वजा चढ़ाने की रस्म मुनीश गोयल (सोनी) चेयरमैन मार्केट कमेटी सुनाम द्वारा अदा की गई। श्री बालाजी महाराज को सवामनी भोग दिनेश गोयल व चाहत गोयल संगरूर के द्वारा लगवाया गया। इस अवसर पर श्री बालाजी के लाड़ले मोहित गर्ग सुनाम व डबवाली के लक्की कन्हैया ने अपनी मधुर वाणी से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। भजन गायकों ने ये बनिये का छोरा बाबा तेरा हो गया सै, मैं बालाजी का फैन हो गया, बाबा ऐसी कृपा बरसा दे आदि भजन सुनाकर भक्तों को नाचने पर विवश कर दिया। जागरण के आखिर में श्री राम नाम की माला व श्री हनुमान चालीसा जी के पाठ के साथ सभी भक्तों को नव वर्ष में प्रवेश करवाया गया। ट्रस्ट के सदस्य गौरव जनालिया व एडवोकेट वरुण कांसल ने बताया कि श्री बालाजी महाराज का दरबार भव्य रूप से सजाया गया था, जिसमें फूलों व लाइटिग से की गई सजावट विशेष आकर्षण का केंद्र रही। भक्तों के लिए प्रसाद, कॉफी, पकौड़े, कटलेट इत्यादि का भंडारा लगाया गया। आरती के बाद सभी भक्तों को श्री मेहंदीपुर बालाजी धाम राजस्थान में स्थित श्री बाला जी महाराज की छाती से जो पवित्र जल निकलता है उस पवित्र जल के सभी भक्तों को छीटें दिए गए। मंदिर कमेटी ने यह कामना की गई की यह नववर्ष सभी भारत वासियों व शहर वासियों के लिए मंगलमय व खुशियों से भरपूर हो। इस अवसर पर घनश्याम कांसल, प्रेम गुप्ता, विक्रम गर्ग (विक्की), राजेश गर्ग, कमल गर्ग, मोंटू मोदी, कमल नागपाल, विकास कांसल, नरेंद्र गर्ग, प्रवेश अग्रवाल, शीतल मित्तल, लवीश कांसल, नारायण शर्मा, राजीव जैन, अजीत कुमार, अभी कुमार, अर्श कुमार, हरीश गर्ग सहित अनेक भक्तों ने श्री बालाजी महाराज का आशीर्वाद लिया।

chat bot
आपका साथी