संगरूर में नई डायलेसिस मशीन स्थापित

सिविल अस्पताल संगरूर में सात लाख रुपये कीमत वाली दान की गई नई डायलसिस मशीन का उद्घाटन सिविल सर्जन संगरूर डा. अंजना गुप्ता द्वारा किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 06:37 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 06:37 PM (IST)
संगरूर में नई डायलेसिस मशीन स्थापित
संगरूर में नई डायलेसिस मशीन स्थापित

जागरण संवाददाता, संगरूर

सिविल अस्पताल संगरूर में सात लाख रुपये कीमत वाली दान की गई नई डायलसिस मशीन का उद्घाटन सिविल सर्जन संगरूर डा. अंजना गुप्ता द्वारा किया गया। सिविल सर्जन डा. गुप्ता द्वारा दानियों का धन्यवाद करते बताया कि अब अस्पताल में डायलेसिस की कुल चार मशीनें हो गई हैं। इससे अस्पताल आने वाले डायलेसिस के मरीजों को बड़ी सुविधा प्राप्त होगी। उनका इलाज करने में आसानी हो जाएगी। डा. परमिदर कौर डिप्टी मेडिकल कमिश्नर संगरूर, डा. बलजीत सिंह सीनियर मेडिकल अफसर सिविल अस्पताल संगरूर सहित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी