नेहरू युवा केंद्र ने की स्वच्छ पखवाड़े की शुरुआत

नेहरू युवा केंद्र ब्लॉक संगरूर के प्रतिनिधि रजत गोयल की अगुवाई में किया गया प्रदर्शन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 03:55 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 03:55 PM (IST)
नेहरू युवा केंद्र ने की स्वच्छ पखवाड़े की शुरुआत
नेहरू युवा केंद्र ने की स्वच्छ पखवाड़े की शुरुआत

जागरण संवाददाता, संगरूर : नेहरू युवा केंद्र ब्लॉक संगरूर के प्रतिनिधि रजत गोयल की अगुवाई में ग्रीन विलेज-क्लीन विलेज के अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुआत बच्चों को स्वच्छता शपथ दिलाकर की गई। इस मौके पर संगरूर ब्लाक के प्रतिनिधि रजत गोयल ने कहा की जिला युवा अधिकारी अंजलि चौधरी की अगुआई में बच्चों को स्वच्छता शपथ दिलवाई गई। स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत युवा स्वयं सेवकों द्वारा बच्चों से आग्रह किया गया कि, वह देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2014 में चलाए गए स्वच्छ भारत अभियान के साथ जुड़ें। वह हर वर्ष 100 घंटे का समय स्वच्छता जागरूकता को दें। स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत पेंटिंग मुकाबले, जागरूकता कार्यक्रम, शपथ दिलाना, पौधरोपण, सफाई कार्यक्रम का आयोजन विभिन्न युवा संगठनों के सहयोग से किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी