मवेशी बेचने का झांसा देकर तीन लाख लेकर हुए रफूचक्कर

मूनक पुलिस ने भैंस बेचने का झांसा देकर तीन लाख रुपये ठगने के आरोप में सात लोगों पर मामला दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 04:43 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 04:43 PM (IST)
मवेशी बेचने का झांसा देकर तीन लाख लेकर हुए रफूचक्कर
मवेशी बेचने का झांसा देकर तीन लाख लेकर हुए रफूचक्कर

संवाद सूत्र, मूनक (संगरूर)

मूनक पुलिस ने भैंस बेचने का झांसा देकर तीन लाख रुपये ठगने के आरोप में सात लोगों पर मामला दर्ज किया है। थाना मूनक में दर्ज करवाई रिपोर्ट में सतीश कुमार पुत्र पाला राम निवासी मलकपुर थाना सीवन जिला कैथल ने बताया कि वह भैंसें खरीदने के लिए गांव कांगथली जिला कैथल गया था। उसे एक व्यक्ति मिला, जिसने अपना नाम शर्मा बताया व कहा कि वह भी अपने दोस्तों के साथ मिलकर भैंसों का व्यापार करता है। इसके बाद उक्त शर्मा नामक व्यक्ति का उसके पास 13 सितंबर को फोन आया कि उनके पास तीन भैंस हैं। यदि खरीदना चाहते हो तो तीन लाख रुपये लेकर मूनक के पास आ जाओ। यहां उसके दोस्त मलकीत सिंह पुत्र बलवंत सिंह निवासी रिउंद कलां, ईश्वर चौधरी व दर्शन सिंह निवासी नजदीक कैथल, बलराज सिंह निवासी जांडली व दो अन्य व्यक्ति मिलेंगे।

वह अपने दोस्त राजिदर कुमार पुत्र रामधारी निवासी धोस जिला कैथल के साथ डेढ़-डेढ़ लाख रुपये लेकर अपनी गाड़ी में सवार होकर मूनक शहर के पास शर्मा के बताए अनुसार गांव सुरजन भैनी के पास पहुंच गए। वहां पर दो गाड़ियां खड़ी थी, जिनमें तीन-तीन व्यक्ति सवार थे जिन्होंने धोखे से भैंस दिलाने का झांसा देकर उनसे पैसे ले लिए और अपनी गाड़ियों में बैठकर फरार हो गए। पुलिस ने बयान के आधार पर शर्मा नामक व्यक्ति, मलकीत सिंह पुत्र बलवंत सिंह निवासी रिउद कलां, ईश्वर चौधरी निवासी नजदीक करनाल, दर्शन सिंह निवासी कैथल, बलराज सिंह निवासी जांडली व दो नामालूम व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी