राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दस अप्रैल को

जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी संगरूर सचिव नीतिका वर्मा ने बताया कि पंजाब राज कानूनी सेवाएं अथारिटी एसएएस नगर के निर्देश व जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी संगरूर के चेयरमैन हरपाल सिंह जिला व सेशन जज की देखरेख में 10 अप्रैल को राष्ट्रीय लोक अदालत संगरूर के अलावा सब डिवीजनों मालेरकोटला सुनाम धूरी व मूनक में लगाई जाएंगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 06:06 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 06:06 PM (IST)
राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दस अप्रैल को
राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दस अप्रैल को

संवाद सहयोगी, संगरूर

जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी संगरूर सचिव नीतिका वर्मा ने बताया कि पंजाब राज कानूनी सेवाएं अथारिटी एसएएस नगर के निर्देश व जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी संगरूर के चेयरमैन हरपाल सिंह जिला व सेशन जज की देखरेख में 10 अप्रैल को राष्ट्रीय लोक अदालत संगरूर के अलावा सब डिवीजनों मालेरकोटला, सुनाम, धूरी व मूनक में लगाई जाएंगी। इन अदालतों में केस की सुनवाई पर कोई कोर्ट फीस अदा नहीं करनी पड़ती। मामला निपटने की सूरत में उनके खिलाफ आगे अपील नहीं डाली जा सकती है। इन अदालतों में जल्द व दोस्ताना तरीके से केस हल किए जाते हैं। लोक अदालत में लिए फैसले को दीवानी कोर्ट की डिग्री वाली मान्यता प्राप्त है।

chat bot
आपका साथी