नशामुक्त होगा मालेरकोटला, नहीं रहेगी ट्रैफिक समस्या

नए जिले मालेरकोटला के पहले महिला एसएसपी कंवरदीप कौर आईपीएस द्वारा स्थानीय मालेरकोटला क्लब में पत्रकारों से मुलाकात की गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 06:36 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 06:36 PM (IST)
नशामुक्त होगा मालेरकोटला, नहीं रहेगी ट्रैफिक समस्या
नशामुक्त होगा मालेरकोटला, नहीं रहेगी ट्रैफिक समस्या

संवाद सहयोगी, मालेरकोटला (संगरूर) : नए जिले मालेरकोटला के पहले महिला एसएसपी कंवरदीप कौर आईपीएस द्वारा स्थानीय मालेरकोटला क्लब में पत्रकारों से मुलाकात की गई। इसमें पत्रकारों द्वारा एसएसपी से अपने विचार सांझे किए गए।

एसएसपी ने कहा कि पत्रकार व पुलिस में नाखून व मांस जैसा रिश्ता होता है। प्रेस लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। दोनों समाज सेवा में यकीन रखते हैं। इसलिए जरूरी है कि आपसी तौर पर मिलकर काम किया जाए, ताकि मालेरकोटला जिले को तरक्की की राह पर ले जाया जा सके।

उन्होंने कहा कि जिले में नशा तस्करों, दड़ा सट्टा लगाने वालों व शराब बेचने वालों पर नकेल कसी जाएगी। इसके अलावा दुकानदारों द्वारा सड़कों पर किए नाजायज कब्जे को छुड़ाकर ट्रैफिक समस्या का हल किया जाएगा। किसी को जिले में अशांति फैलाने नहीं दी जाएगी। उन्होंने जिला निवासियों से अपील की कि वह पुलिस प्रशासन का साथ देकर जिले को बेहरतीन प्लेटफार्म पर ले जाएं। इस मौके हरमीत सिंह हुंदल एसपीडी, अमनदीप सिंह बराड एसपी, नरिदर सिंह प्रमुख थाना सिटी वन व समूह पत्रकार भाईचारा उपस्थित था।

chat bot
आपका साथी