मालेरकोटला में मेडिकल कालेज बनने से खुलेंगे तरक्की के राह: नदीम

पंजाब सरकार द्वारा मालेरकोटला को राज्य का 23वां जिला बनाने व नवाब शेर मोहम्मद के नाम पर मेडिकल कॉलेज स्थापित करने से शहर की तरक्की के चारों तरफ से रास्ते खुल जाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 06:56 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 06:56 PM (IST)
मालेरकोटला में मेडिकल कालेज बनने से खुलेंगे तरक्की के राह: नदीम
मालेरकोटला में मेडिकल कालेज बनने से खुलेंगे तरक्की के राह: नदीम

संवाद सहयोगी, मालेरकोटला (संगरूर) : पंजाब सरकार द्वारा मालेरकोटला को राज्य का 23वां जिला बनाने व नवाब शेर मोहम्मद के नाम पर मेडिकल कालेज स्थापित करने से शहर की तरक्की के चारों तरफ से रास्ते खुल जाएंगे। सीनियर कांग्रेसी नेता साहिबजादा नदीम अनवार खान ने कहा कि कैबिनेट मंत्री रजिया सुलताना ने अपने किए वादे को पूरा कर दिखाया है। उनकी बदौलत सरकार ने मालेरकोटला केा जिला बनाने व मेडिकल कालेज स्थापित करने के सपने को ईद के पवित्र पर्व पर साकार कर दिया। शहर निवासी रजिया सुल्ताना व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह का तहदिल से शुक्र गुजार हैं। उन्होंने बताया कि मालेरकोटला को जिला बनाने की शुरुआत 1994 में उनके पिता स्वर्गीय अनवार खान द्वारा की र्गइ थी। लेकिन 1995 में उनकी मौत के बाद जिला बनाने की मांग बीच में रह र्गइ। जिसके बाद कैबिनेट मंत्री रजिया सुलताना द्वारा मांग को उठाकर अंजाम तक पहुंचाया गया। मुख्यमंत्री पंजाब द्वारा मालेरकोटला जिला बनाने व नवाब शेर खान मोहम्मद के नाम पर मेडिकल कालेज स्थापित करने हेतु पच्चास करोड़ रुपये, महिलाओं के लिए अलग से थाना, शहरी विकास के लिए छह करोड़ रूपये व बारह करोड़ रूपये जारी करने का ऐलान किया गया है। उन्होंने कहा कि जिला बनने से बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। मेडिकल सुविधाओं में इजाफा होगा।

chat bot
आपका साथी