वक्फ बोर्ड की 16 प्रापर्टी को सस्ते रेट पर बेचा, प्रदर्शन किया

वक्फ बोर्ड की बेची गई जमीन के खिलाफ शहर के मुस्लिम भाईचारे ने रोष प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Sep 2021 05:10 PM (IST) Updated:Tue, 14 Sep 2021 05:10 PM (IST)
वक्फ बोर्ड की 16 प्रापर्टी को सस्ते रेट पर बेचा, प्रदर्शन किया
वक्फ बोर्ड की 16 प्रापर्टी को सस्ते रेट पर बेचा, प्रदर्शन किया

संवाद सहयोगी, अहमदगढ़ (संगरूर) : वक्फ बोर्ड की बेची गई जमीन के खिलाफ शहर के मुस्लिम भाईचारे ने रोष प्रदर्शन किया। इससे पहले वार्ड नंबर नौ में स्टेज सचिव अवतार सिंह जस्सल की अगुवाई में बैठक की गई। इसमें पंजाब सरकार द्वारा पंजाब वक्फ बोर्ड की जमीनों को अलाटमेंट कर इसमें बड़ा घोटाला करने की निदा की गई।

रोष प्रदर्शन के दौरान नेताओं ने कहा कि सरकार ने पंजाब की 16 प्रॉपर्टी को सस्ते रेट पर अपने चहेतों को बेच दिया है जो मुस्लिम वर्ग से ज्यादती है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उक्त बेची गई जमीनें मुस्लिम भाईचारे को वापस न की तो आने वाले दिनों में संघर्ष तेज होगा। मुस्लिम फेडरेशन के नेता मबीन फारूकी, ताहिर मनजर मेहरदीन, मोहम्मद गामा, रफीद मोहम्मद, अब्दुल सत्तार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी