लेख मुकाबलों में आठवीं की मुस्कान कक्षा ने पहला स्थान पाया

शिक्षा विभाग पंजाब के आदेशों अनुसार जिला नोडल अफसर किरण बाला की निगरानी में श्री गुरु तेग बहादुर के 400 वर्ष प्रकाश पर्व को लेकर जिले में स्कूली विद्यार्थियों के आनलाइन लेख मुकाबले करवाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 May 2021 04:05 PM (IST) Updated:Sun, 23 May 2021 04:05 PM (IST)
लेख मुकाबलों में आठवीं की मुस्कान कक्षा ने पहला स्थान पाया
लेख मुकाबलों में आठवीं की मुस्कान कक्षा ने पहला स्थान पाया

जागरण संवाददाता, संगरूर

शिक्षा विभाग पंजाब के आदेशों अनुसार जिला नोडल अफसर किरण बाला की निगरानी में श्री गुरु तेग बहादुर के 400 वर्ष प्रकाश पर्व को लेकर जिले में स्कूली विद्यार्थियों के आनलाइन लेख मुकाबले करवाए गए। सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल घराचों में लेख मुकाबलों का आयोजन किया गया।

सरकारी स्कूल प्रिसिपल दीपक कुमार ने बताया कि ब्लाक सुनाम-2 के कोआर्डिनेटर जसवीर कौर व गतिविधिया इंचार्ज इन्द्रजीत कौर द्वारा विद्यार्थी वर्ग को गुरु जी के जीवन, वाणी व शिक्षाओं से शिक्षा लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। घराचों स्मार्ट स्कूल में हुए आनलाइन मुकाबले के दौरान मुस्कान कक्षा आठवीं ने पहला स्थान, जश्नजोत कौर कक्षा आठवीं ने दूसरा स्थान व मनप्रीत कौर कक्षा सातवीं ने तीसरा स्थान हासिल किया। स्कूल प्रिसिपल दीपक कुमार द्वारा भाग लेने वाले विद्यार्थियों की प्रशंसा की।

chat bot
आपका साथी