नगर कौंसिल का ईओ व रेंट क्लर्क मुअत्तल

स्थानीय नगर कौंसिल संगरूर में शहीद सेवा सिंह ठिकरी वाला नगर स्कीम में पेट्रोल पंप वाली साइट के मामले में कार्रवाई करते हुए स्थानीय सरकार विभाग ने नगर कौंसिल संगरूर के तत्कालीन कार्यसाधक अफसर रमेश कुमार मौजूदा नगर कौंसिल मानसा के कार्यसाधक अफसर को तुरंत मुअत्तल करने के आदेश जारी किए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Nov 2021 06:53 PM (IST) Updated:Mon, 22 Nov 2021 06:53 PM (IST)
नगर कौंसिल का ईओ व रेंट क्लर्क मुअत्तल
नगर कौंसिल का ईओ व रेंट क्लर्क मुअत्तल

जागरण संवाददाता, संगरूर

स्थानीय नगर कौंसिल संगरूर में शहीद सेवा सिंह ठिकरी वाला नगर स्कीम में पेट्रोल पंप वाली साइट के मामले में कार्रवाई करते हुए स्थानीय सरकार विभाग ने नगर कौंसिल संगरूर के तत्कालीन कार्यसाधक अफसर रमेश कुमार मौजूदा नगर कौंसिल मानसा के कार्यसाधक अफसर को तुरंत मुअत्तल करने के आदेश जारी किए। साथ ही नगर कौंसिल संगरूर की रेंट क्लर्क कमलेश रानी को भी मअत्तल किया गया है। इस दौरान नगर कौंसिल के कार्यसाधक अफसर रमेश कुमार का हैडक्वाटर चंडीगढ़ व कमलेश रानी का हैड क्वार्टर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (शहरी विकास) संगरूर निर्धारित किया है। गौर हो कि शहर के एसएसटी स्कीम मे मौजूद पेट्रोल पंप वाली जगह के किराये की रसीद नगर कौंसिल द्वारा काट दी गई थी, जबकि यह जगह पेट्रोल पंप कंपनी के पास है। गत समय दौरान स्थानीय सरकार विभाग की विजिलेंस टीम द्वारा इलाके में विभिन्न प्रकार की शिकायतों की पड़ताल की गई थी। इस पड़ताल के आधार पर आरंभ हुई जांच के आधार पर नगर कौंसिल के तत्कालीन कार्यसाधक अफसर व रेंट क्लर्क के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए उन्हें मुअत्तल किया गया है। -------------

अभी उक्त आदेशों का पत्र उन्हें नहीं मिला है। पत्र मिलने के बाद बनती अगली कार्रवाई पर अमल किया जाएगा। --लतीफ अहमद, एडीसी शहरी विकास

chat bot
आपका साथी