सांसद भगवंत मान भवानीगढ़ धरने में हुए शामिल

जागरण टीम संगरूर केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि विधेयक के खिलाफ जहां किसान संघर्ष कर हरे हैँ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 10:26 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 10:26 PM (IST)
सांसद भगवंत मान भवानीगढ़ धरने में हुए शामिल
सांसद भगवंत मान भवानीगढ़ धरने में हुए शामिल

जागरण टीम, संगरूर :

केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि विधेयक के खिलाफ जहां किसान संघर्ष की राह पर उतरे, वहीं सियासतदानों ने भी संघर्ष में हिमायत की ताल ठोकी। भवानीगढ़ में सांसद भगवंत मान धरने पर हिमायत करने पहुंचे। उनके साथ हलका को-कनवीनर नरिदर कौर भराज भी शामिल हुई। सुनाम में राजनैतिक पार्टियों द्वारा एक मंच पर इकट्ठे होकर केंद्र की मोदी सरकार के विरुद्ध धरने प्रदर्शन किए गए। सुनाम-जाखल हाईवे पर स्थित टी-प्वांइंट पर शिरोमणि अकाली दल (बादल) के प्रवक्ता विनरजीत सिंह खडि़या, रविदर सिंह चीमा, राजिदर दीपा व गुरप्रीत सिंह लख्मीरवाला शामिल हुए। शिअद के प्रधान इकबाल सिंह झूंदा अमरगढ़, परमिदर सिंह ढींडसा संगरूर, हरपाल चीमा ने संगरूर में धरने पर बैठकर किसानों की हिमायत की। किसानों ने अपने घरने में किसी सियासतदान को संबोधन का मौका नहीं दिया। नेताओं के सामने ही केंद्र व राज्य सरकार खिलाफ भड़ास निकाली। सुनाम में दामन बाजवा व हरमन बाजवा किसानों के धरने पर हिमायत के लिए पहुंचे। अकाली दल ने दावा किया कि हरसिमरत कौर बादल के इस्तीफा देने के बाद केंद्र सरकार पर दबाव बना है।

chat bot
आपका साथी