गीला व सूखा कचरा अलग-अलग रखने को किया प्रेरित

आजादी के अमृत महोत्सव प्रोग्राम के तहत नगर कौंसिल द्वारा शहर में कचरा अलग-अलग करो के नाम से गतिविधि की शुरुआत की गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 10:39 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 10:39 PM (IST)
गीला व सूखा कचरा अलग-अलग रखने को किया प्रेरित
गीला व सूखा कचरा अलग-अलग रखने को किया प्रेरित

संवाद सूत्र, भवानीगढ़ (संगरूर) : आजादी के अमृत महोत्सव प्रोग्राम के तहत नगर कौंसिल द्वारा शहर में 'कचरा अलग-अलग करो' के नाम से गतिविधि की शुरुआत की गई। इसके तहत नगर कौंसिल की स्वच्छ भारत टीम द्वारा विभिन्न वार्डो व कालोनियों में जाकर लोगों को गीला व सूखा कचरा अलग से रखने के लिए प्रेरित किया गया। सेनेटरी इंस्पेक्टर गुरिदरपाल सिंह द्वारा विभिन्न स्थानों पर जाकर सफाई का जायजा लिया गया। इसके पश्चात सफाई कर्मचारियों को स्वच्छता हेतु शपथ दिलाई गई। सीएफ अश्वनी कुमार ने लोगों से अपील की कि वह बारिश व कोरोना महामारी के मद्देनजर घर व आसपास के स्थानों पर सफाई यकीनी बनाएं। क्योंकि इन दिनों डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है, जिससे बचाव की जरूरत है। इस मौके पर मनप्रीत शर्मा, जगमेल सिंह, वीरपाल कौर व कुलविदर सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी