श्री गीता भवन सुनाम में भजन संध्या करवाई

श्री हरिदास निकुंज बिहारी सेवा समिति सुनाम द्वारा सितंबर महीने वाले सदस्यों के जन्मदिन व विवाह वर्षगांठ पर मंदिर श्री गीता भवन सुनाम में भजन संध्या करवाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 10:21 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 10:21 PM (IST)
श्री गीता भवन सुनाम में भजन संध्या करवाई
श्री गीता भवन सुनाम में भजन संध्या करवाई

संवाद सूत्र, सुनाम ऊधम सिंह वाला (संगरूर) : श्री हरिदास निकुंज बिहारी सेवा समिति सुनाम द्वारा सितंबर महीने वाले सदस्यों के जन्मदिन व विवाह वर्षगांठ पर मंदिर श्री गीता भवन सुनाम में भजन संध्या करवाई गई। यह भजन संध्या हर महीने के आखिरी रविवार को करवाई जाती है। संस्था के प्रधान राजीव मक्खन व चेयरमैन अमित कौशल ने बताया कि 30 नवंबर को भागवत कथा शिव निकेतन धर्मशाला सुनाम में करवाई जा रही है। इसकी तैयारियां चल रही हैं। श्री श्री 1008 स्वामी चंद्रमुनी जी महाराज (शेरों वाले), रजिदर सिंह राजा चेयरमैन जिला योजना बोर्ड संगरूर, रिशी पाल खेरा जिला प्रधान भाजपा संगरूर, अग्ररत्न शाम लाल सिगला और शहर की मुख्य सख्शियतों द्वारा श्री हरिदास निकुज बिहारी सेवा समिति सुनाम द्वारा 30 नवंबर से 6 दिसंबर तक करवाई जाने वाली श्रीमद्भागवत सप्ताह का एक पोस्टर रिलीज किया गया। कथा के प्रोजेक्ट चेयरमैन यशपाल मंगला जी ने बताया कि इस प्रोग्राम में भारत के सुप्रसिद्ध बाबा चित्र विचित्र बिहारी दास जी महाराज अपने मधुर शब्दों से प्रभु का गुणगान करेंगे। इस मौके पर डा. मनोज सिगला, मनीष गुप्ता, गुरप्रीत सन्नी, हितेश गुप्ता, नवीन गर्ग, लक्की कुलार, सुनील सिगला, अशोक वर्मा, उमेश सिगला, राजीव फुल, विजय सचदेवा, गोल्डी, राजीव सीए, हैप्पी गेरा, अशोक, रजनीश, नरिन्द्र काला, अंकित कांसल, करूण बांसल, तरूण बांसल, गगनदीप बांसल, मंजू, पुनीत गोयल, सौरभ जैन, विजय, शशिकांत, भारत भूषण, राकेश भोला आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी