एससी आयोग पंजाब के सदस्य मोही ने शिकायतें सुनीं

एससी आयोग पंजाब के सदस्य चंद्रेश्वर सिंह मोही द्वारा मार्केट कमेटी कार्यालय खनौरी पहुंचकर तीन दरखाॉस्तों पर सुनवाई की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 06:40 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 06:40 PM (IST)
एससी आयोग पंजाब के सदस्य मोही ने शिकायतें सुनीं
एससी आयोग पंजाब के सदस्य मोही ने शिकायतें सुनीं

संवाद सूत्र, मूनक (संगरूर)

एससी आयोग पंजाब के सदस्य चंद्रेश्वर सिंह मोही द्वारा मार्केट कमेटी कार्यालय खनौरी पहुंचकर तीन दरखाॉस्तों पर सुनवाई की। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाती से हो रहे अत्याचार के खिलाफ एससी कमिशन पंजाब के पास तीन दरखास्तें आई थी। जिनके निपटारे के लिए वह जहां पहुंचे हैं। इस मौके उन्होंने संबंधित पीड़ितों की शिकायतें सुनी। इनमें बलकार सिंह निवासी खनौरी, प्रवीन कुमार खनौरी व बाजीगर समाज से मेवा सिंह अनदाना की शिकायतें शामिल हैं। उन्होंने बाजीगर समाज की महिलाओं प्रति एक नाटक टैली फिल्म में गुरचेत चित्रकार द्वारा प्रयोग की अपमानजनक शब्दावली के खिलाफ मिली शिकायत पर कार्रवाई करने के लिए एसएसपी संगरूर को पर्चा दर्ज करने की सिफारिश की। इसके अलावा खनौरी मंडी में झाड़ फूस खरीदने वाले ठेकेदार द्वारा कम रेट पर फूस उठाने पर उन्होंने मार्केट कमेटी के सचिव को वाजब रेट पर झाड़ फूस खरीदने की हिदायत की। एसडीएम नवनीत कौर सेखों, डीएसपी बलजिदर सिंह, एसएचओ हर्षवीर सिंह संधू, मार्केट कमेटी के सचिव कुलवंत सिंह, रांझा बख्शी बीजेपी एससी विग महासचिव पंजाब, मेवा सिंह, राज्य प्रेस सचिव बाजीगर समाज संघर्ष कमेटी राम वर्तिया, सुरिदर सिगरोली आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी