मालेरकोटला के मो. यासिर ने 14.98 मी. शार्टपुट फेंककर जीता स्वर्ण पदक

कर्नाटक के शहर मैंगलुरु में जारी 19वीं पैरा नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मालेरकोटला के खिलाड़ी मोहम्मद यासिर ने 14.98 मीटर दूर शार्टपुट (गोला) फेंककर स्वर्ण पदक जीता।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Mar 2021 03:49 PM (IST) Updated:Sun, 28 Mar 2021 03:49 PM (IST)
मालेरकोटला के मो. यासिर ने 14.98 मी. शार्टपुट फेंककर जीता स्वर्ण पदक
मालेरकोटला के मो. यासिर ने 14.98 मी. शार्टपुट फेंककर जीता स्वर्ण पदक

संवाद सहयोगी, मालेरकोटला (संगरूर) : कर्नाटक के शहर मैंगलुरु में जारी 19वीं पैरा नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मालेरकोटला के खिलाड़ी मोहम्मद यासिर ने 14.98 मीटर दूर शार्टपुट (गोला) फेंककर स्वर्ण पदक जीता। नजदीकी गांव मोहम्मदपुरा निवासी आटा चक्की मालिक सौदागर खान के पुत्र मोहम्मद यासिर सरकारी कालेज मालेरकोटला में पंजाब खेत विभाग द्वारा चलाए जा रहे एथलेटिक्स कोचिग सेंटर में कोच हरमिदरपाल सिंह घुम्मण के पास एथलेटिक्स की ट्रेनिग प्राप्त कर रहा है।

कोच हरमिदरपाल सिंह घुम्मण ने बताया कि मोहम्मद यासिर ने इस चैंपियनशिप के दौरान डिस्कस थ्रो में चांदी का पदक भी जीता है। वह पिछले पांच वर्षों से भारतीय पैरा नेशनल खेलों में लगातार स्वर्ण पदक जीतता आ रहा है। पिछले वर्ष इंडोनेशिया के शहर जकार्ता में हुई पैरा एशियन खेलों में 14.23 मीटर दूरी तक गोला फेंककर कांस्य पदक जीतकर यासिर ने पंजाब की झोली में डाला। पंजाब सरकार ने 50 लाख रुपये के नकद इनाम से यासिर को नवाजा। छोटी आयु में अपना एक हाथ गंवाने के बावजूद यासिर ने कभी हिम्मत नहीं हारी। एथलेटिक्स में बुलंदियां हासिल करने वाला यासिर विभिन्न खेल मुकाबलों के दौरान भारत का नाम रोशन कर चुका है। यासिर की इस प्राप्ति पर कोच हरमिदरपाल सिंह को जिला खेल अफसर रणबीर सिंह भंगू, डीएसपी पुष्पिदर सिंह पटियाला, इंस्पेक्टर सुरजीत राम, राष्ट्रीय एथलीट अमनदीप सिंह धालीवाल, एथलेटिक्स कोच मनदीप कुमार, कोच मोहम्मद सलीम, कोच मोहम्मद हबीब, फुटबाल कोच हरप्रीत सिंह व कोच मोहम्मद माजिद ने बधाई दी।

chat bot
आपका साथी