मोहम्मद अरमान ने सुनाई जुबानी कुरान

पवित्र कुरान-ए-शरीफ में मनुष्य को सही ढंग से जीने व दूसरों से अच्छा व्यवहार करने संबंधी ज्ञान दिया गया है ताकि इंसान भटक कर किसी गलत रास्ते पर न चला जाए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 04:36 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 04:36 PM (IST)
मोहम्मद अरमान ने सुनाई जुबानी कुरान
मोहम्मद अरमान ने सुनाई जुबानी कुरान

संवाद सहयोगी, मालेरकोटला (संगरूर) :पवित्र कुरान-ए-शरीफ में मनुष्य को सही ढंग से जीने व दूसरों से अच्छा व्यवहार करने संबंधी ज्ञान दिया गया है, ताकि इंसान भटक कर किसी गलत रास्ते पर न चला जाए। बल्कि अपने अल्लाह को हमेशा याद रखे और किसी का हक न खाए। यह विचार मुफ्ती ए आजम पंजाब हजरत मौलाना मुफ्ती इरतका-उल-हसन कांधलवी की ओर से अलनूर मदरसे में कुरान सुनाने के रखे प्रोग्राम में व्यक्त किए। मदरसे के छात्र हाफिस मोहम्मद अरमान की ओर से एक ही बैठक में मुकम्मल कुरान शरीफ जुबानी सुनाकर सबको हैरान कर दिया। आखिर में हसन कांधलवी द्वारा छात्र व उसके परिजनों को सम्मानित किया गया। वहीं हजरत मुफ्ती अब्दुल कासिब द्वारा मदरसे का संचालन कर छात्रों को कुरान की बेहतरीन तालीम देने पर प्रशंसा की। इस मौके पर हाफिज मोहम्मद यामीन, अब्दुल सत्तार, हाजी उमरान, रिजवान अहमद, कौंसिलर फारकू अंसारी, पार्षद नजरी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी