आपदा प्रबंधन के लिए जल्द की जाएगी मोक ड्रिल : एडीसी

जिले के उद्योगों व फैक्ट्रियों में गैस या किसी अन्य कारण से होने वाले हादसे को रोकने पर चर्चा की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Dec 2020 05:16 PM (IST) Updated:Fri, 04 Dec 2020 10:11 PM (IST)
आपदा प्रबंधन के लिए जल्द की जाएगी मोक ड्रिल : एडीसी
आपदा प्रबंधन के लिए जल्द की जाएगी मोक ड्रिल : एडीसी

संवाद सहयोगी, संगरूर :

जिले के उद्योगों व फैक्ट्रियों में गैस या किसी अन्य कारण से होने वाली घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए जरूरी सामान पहले से होना अति आवश्यक है। ताकि समय रहते होने वाले नुकसान से बचा जा सके। यह विचार अतिरिक्त डीसी अनमोल सिंह धालीवाल द्वारा स्थानीय जिला प्रबंधकीय कंप्लेक्स में जिला डिजास्टर मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। इस मौके पर जिले की विभिन्न इकाइयों से आए प्रवक्ताओं को संबोधित करते उन्होंने कहा कि किसी भी संकट की स्थिति से निपटने के लिए जल्द ही माक ड्रिल की जाएगी। जिसमें एंबुलेंस, डाक्टरी सहायता, फायर सिस्टम व आसपास को सुरक्षित रखने के लिए प्रत्येक विधि से अवगत करवाया जाएगा। इस मौके पर उन्होंने फायर अफसर संगरूर से दमकल गाड़ियों की संख्या व साफ रास्तों के बारे में जानकारी हासिल की। साथ ही सेहत विभाग से एबुलेंस, ड्राइवरों व अन्य इमरजेंसी सेवाओं का जायजा लिया। उन्होंने सभी को संकट के समय में स्थिति से निपटने के लिए प्रबंध यकीनी बनाने के आदेश जारी किए। इससे पहले डिप्टी डायरेक्टर साहिल गोयल द्वारा बैठक के एजेंडे के बारे में विभिन्न अधिकारियों को अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि किे की किसी भी फैक्ट्री में होने वाले हो रोकने के लिए जरूरी है कि वहां पर सुरक्षा के बेहतर प्रबंध किए जाएं, जिससे हादसा होने ही स्थिति में कम से कम नुकसान हो तथा समय रहते जानमाल को बचाया जा सके। बैठक में एसडीएम विक्रमजीत सिंह पैंथे, आरटीए करमबीर सिंह छीना, कार्यसाधक अफसर संगरूर राकेश कुमार, डीएसपी संगरूर के अलावा विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी