मनरेगा मुलाजिमों को पक्का किया जाए : कंवलजीत कौर

विगत लंबे समय से मनरेगा के तहत होने वाले विकास कार्यों का बायकाट किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 10:06 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 10:06 PM (IST)
मनरेगा मुलाजिमों को पक्का किया जाए : कंवलजीत कौर
मनरेगा मुलाजिमों को पक्का किया जाए : कंवलजीत कौर

संवाद सूत्र, दिड़बा (संगरूर)

विगत लंबे समय से मनरेगा के तहत होने वाले विकास कार्यों का बायकाट कर अपनी सेवाएं पंचायत विभाग में रेगुलर करवाने हेतु धरने पर बैठे मनरेगा मुलाजिमों को तुरंत रेगुलर किया जाए। यह मांग गांव महलां की सरपंच कंवलजीत कौर ने पंजाब सरकार से की। उन्होंने कहा कि मनरेगा मुलाजिम करीब 12 वर्षों से कम वेतन पर कच्ची डयूटी निभा रहे हैं, किंतु पंजाब सरकार द्वारा वादा करने के बावजूद उन्हें पक्का नहीं किया। जिस कारण मनरेगा मुलाजिमों को धरने प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ रहा है। कामकाज के बायकाट की वजह से मुलाजिमों के घर में भूखमरी के हालात बन गए हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि मुलाजिमों को जल्द रेगुलर किया जाए ताकि गांवों में हो रहे विकास लगातार चलाए जा सकें।

छठे पे कमिशन के खिलाफ वेटरनरी डाक्टरों ने की नारेबाजी

जागरण संवाददाता, संगरूर

छठे पे कमिशन के विरोध में पंजाब स्टेट वेटरनरी अफसर एसोसिएशन इकाई जिला संगरूर द्वारा दिए जा रहे धरने के दूसरे दिन डिप्टी डायरेक्टर पशु पालन संगरूर कार्यालय का काम बंद रखा गया। इस दौरान एसोसिएशन इकाई संगरूर के प्रधान डा. यादविदर सिंह सिद्धू ने कहा कि वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल द्वारा मुलाजिमों के हकों पर डाला मारा जा रहा है। छठे पे कमिशन की रिपोर्ट में कई प्रकार की कमियां हैं, जिससे मुलाजिमों को पहले मिली सुविधाएं छीनी गई हैं, जिससे परेशान होकर धरने प्रदर्शन करने पड़ रहे हैं। इस मौके पर चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी मांगों पर ध्यान न दिया, तो संघर्ष तेज किया जाएगा।

इस मौके पर डा. गगनदीप सिंह, डा. शिवइंद्र पाल, डा. गगन बजाज, डा. दविदरपाल सिंह, डा. दिलप्रीत कौर, डा. विक्रम, डा. रमनदीप सिंह, डा. उमेश पाहवा, डा. खुशविदर सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी