विधायक गोल्डी ने एसएमओ को सौंपी दो एंबुलेंस

कोरोना के बढ़ रहे प्रकोप से लोगों को बचाने के लिए हलका विधायक न एंबुलेंस भ्सौँपा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 09:49 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 09:49 PM (IST)
विधायक गोल्डी ने एसएमओ को सौंपी दो एंबुलेंस
विधायक गोल्डी ने एसएमओ को सौंपी दो एंबुलेंस

संवाद सूत्र, धूरी (संगरूर) :

कोरोना के बढ़ रहे प्रकोप से लोगों को बचाने के लिए हलका विधायक दलबीर सिंह गोल्डी ने सिविल अस्पताल धूरी के एसएमओ डा. रिशमा भौरा को दो मिनी एंबुलेंस की चाबियां सौंपी। विधायक गोल्डी ने कहा कि यह एंबुलेंस आशीर्वाद फाउंडेशन के सहयोग से दी गई हैं, ताकि कोरोना महामारी के चलते इमरजेंसी दौरान हलके के मरीजों को अच्छी सेहत सुविधाएं दी जा सकें। यह दोनों गाड़ियां इमरजेंसी पड़ने पर बिलकुल फ्री चलाई जाएंगी। एसएमओ ने हलका विधायक दलबीर सिंह का धन्यवाद करते कहा कि एंबुलेंस से लोगों को बड़ा फायदा होगा, क्योंकि कोरोना के चलते एंबुलेंस सेवाओं की मांग बढ़ती जा रही है। इस मौके एसडीएम धूरी लतीफ अहमद, डीएसपी परमजीत सिंह संधू, मार्केट कमेटी धूरी चेयरमैन मुनीश गर्ग, कैंब्रिज स्कूल के चेयरमैन मक्खन गर्ग, पूर्व नगर कौंसिल प्रधान संदीप तायल, व्यापारी नेता विकास जैन, सुरेश बांसल, पवन गर्ग आदि उपस्थित थे।

श्रीयांस पेपर मिल ने बैकुंठ रथ को शहर में भेंट किया

संवाद सहयोगी, अहमदगढ़ (संगरूर) : श्रीयांस पेपर मिल अहमदगढ़ ने शहर के लोगों को सुविधाएं प्रदान करने के मकसद से ईडी अनिल कुमार अग्रवाल, मैनेजर अरुण गोयल, अमित अरोड़ा द्वारा बैकुंठ रथ भेंट किया, ताकि मरने वाले लोगों के शवों को श्मशानघाट तक पहुंचाया जा सके। रथ पार्षद दीपक शर्मा, रॉकी सिगला, संजय सिगला, पंकज सिगला, हिमाशु गुप्ता, दीपक गोयल आदि को भेंट किया गया। इस अवसर पर ईडी अग्रवाल ने कहा कि इससे शहर के लोगों को अपने प्रियजनों को श्मशान ले जाना आसान होगा। उन्होंने कहा कि मिल हमेशा शहर की आवश्यकता के अनुसार सुविधाएं प्रदान करने का प्रयास करते है। इस अवसर पर दीपक शर्मा ने मिल प्रबंधन को धन्यवाद दिया। कहा कि बैकुंठ रथ ने शहर के लोगों को दान देकर बहुत ही प्रशंसनीय कार्य किया है।

chat bot
आपका साथी