मिड-डे मील वर्कर 25 तक मनाएंगे रोष पखवाड़ा

संवाद सहयोगी संगरूर मिड-डे मील वर्कर्स यूनियन पंजाब की राज्य स्तरीय बैठक संगठन के राज्य अध्यक्ष की अगुआई में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 03:09 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 09:55 PM (IST)
मिड-डे मील वर्कर 25 तक मनाएंगे रोष पखवाड़ा
मिड-डे मील वर्कर 25 तक मनाएंगे रोष पखवाड़ा

संवाद सहयोगी, संगरूर : मिड-डे मील वर्कर्स यूनियन पंजाब की राज्य स्तरीय बैठक संगठन की राज्य प्रधान बिमला रानी की प्रधानगी में हुई। जिसमें यूनियन सचिव कमलजीत कौर ने कहा कि बैठक में गत महीने किए गए ब्लॉक स्तरीय रोष प्रदर्शनों व बीपीईओ के जरिए भेजे ज्ञापन संबंधी रिब्यू किया गया। फैसला किया गया कि सरकार केवल छह सौ रुपये मिड डे वर्करों के खाते में डाले जाने के विरोध में 12 से 25 अगस्त तक रोष पखवाड़ा मनाया जाएगा। जिसके तहत पंजाब के विधायकों व सरकार द्वारा पंजाब में बनाए गए क्षेत्र इंचार्ज को रोष मार्च कर ज्ञापन सौंपे जाएंगे। उन्होंने बताया कि महामारी दौरान सरकार द्वारा वर्करों के परिवारों की कोई मदद नहीं की गई। बल्कि उनके हक पर डाका मारा गया है। जिसके तहत सरकार द्वारा सात जनवरी को शिक्षा मंत्री की हाजिरी में किए वादे मुताबिक अप्रैल 2020 से तीन हजार रूपये महीना मेहनताना लेने के लिए संघर्ष किया जाएगा।

इस मौके पर निर्मल कौर, जसबीर कौर, सुखविदर कौर, तीरथ सिंह, पूरन सिंह, कुलदीप सिंह, निरमोलक सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी