परिवारों को बताए परिवार नियोजन के तरीके

सिविल सर्जन डा. अंजना गुप्ता की अगुआई में सरकारी नर्सिंग स्कूल संगरूर व जच्चा बच्चा वार्ड में विश्व जनसंख्या दिवस संबंधी समागम करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Jul 2021 06:32 PM (IST) Updated:Sat, 10 Jul 2021 06:32 PM (IST)
परिवारों को बताए परिवार नियोजन के तरीके
परिवारों को बताए परिवार नियोजन के तरीके

जागरण संवाददाता, संगरूर

सिविल सर्जन डा. अंजना गुप्ता की अगुआई में सरकारी नर्सिंग स्कूल संगरूर व जच्चा बच्चा वार्ड में विश्व जनसंख्या दिवस संबंधी समागम करवाया गया। परिवार नियोजन के तरीकों के बारे में वार्ड के बाहर प्रदर्शनी लगाई गई।

सिविल सर्जन डा. गुप्ता ने कहा कि लगातार बढ़ती आबादी चिता का विषय है। सरकार अकेली इसे सफल नहीं बना सकती। इसके लिए समाज का सहयोग बेहद जरूरी है। तेजी से बढ़ती आबादी के कारण भूखमरी, बेरोजगारी, अनपढ़ता का दायरा बढ़ता जा रहा है। नर्सिंग स्कूल की छात्राओं का पोस्टर मेकिग मुकाबला करवाया गया। इसमें पहला स्थान किरनदीप कौर, दूसरा हरप्रीत कौर व तीसरा स्थान सिमरन कौर ने हासिल किया जिन्हें सिविल सर्जन द्वारा सम्मानित किया गया। जिला परिवार भलाई अफसर डा. इंद्रजीत सिगला, डा. बलजीत सिंह सीनियर मेडिकल अफसर, जिला मास मीडिया विग के अधिकारी व कर्मचारियों सहित सकूल प्रिसिपल तथा समूह स्टाफ उपस्थित था।

chat bot
आपका साथी