अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर दिया योग अपनाकर निरोग काया पाने का संदेश

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कोरोना महामारी के कारण लोगों ने घरों में ही मनाने को तवज्जो दी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 06:01 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 06:01 PM (IST)
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर दिया योग अपनाकर निरोग काया पाने का संदेश
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर दिया योग अपनाकर निरोग काया पाने का संदेश

जागरण टीम, संगरूर

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कोरोना महामारी के कारण लोगों ने घरों में ही मनाने को तवज्जो दी। खुली जगहों पर शहर निवासियों ने सीमित गिनती में इकट्ठे होकर शारीरिक दूरी बनाते हुए योग क्रियाएं की। संगरूर में जिला पेंशनर भवन तहसील कंप्लेक्स में स्टेट पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन एमएंडए के राज्य प्रधान राज कुमार अरोड़ा की अगुवाई में सेमिनार आयोजित किया गया। विशेष तौर पर पहुंचे एनसीसी अफसर ओम प्रकाश सेतिया, एनसीसी नाभा सीनियर अंडर अफसर रजनी रानी, अंडर अफसर गगनदीप कौर ने योग के महत्व पर जानकारी दी। जिला प्रधान जसवीर सिंह खालसा, वाइस चेयरमैन लाल चंद, सीनियर उप प्रधान ओपी खिपल आदि उपस्थित थे।

भारतीय योग संस्थान के क्षेत्रीय अध्यक्ष भीमसेन जिदल की अगुवाई में श्री गुरु हरगोबिद सिंह खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल छपार रोड में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। थाना सिटी पुलिस के एसएचओ ने लोगों को योग को अपने जीवन में अपनाने के लिए अपील की। पदम कुमार, बलदेव ढंड, गोपल क्रिशन टोनी, राम सहाए चोधरी, सुमन गोयल, कवित गर्ग, जतिदर जैन, गुरचरन सिंह, संजीव बता आदि उपस्थित थे। मालेरकोटला में भारतीय जनता पार्टी मालेरकोटला की ओर से मंडल-1 प्रधान अमन थापर, मंडल-2 प्रधान दविदर सिगला बॉबी की अध्यक्षता में श्री प्रदीप जैन पतंजलि योग पीठ •ालिा प्रभारी संगरूर, बरनाला, बठिडा के सहयोग से भाजपा जिला महासचिव श्री दीपक जैन के निवास स्थान पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। प्रधान अमन थापर , प्रधान दविदर सिगला, प्रदीप जैन पतंजलि योग पीठ •ालिा प्रभारी, विनोद जैन जिला उप प्रधान, मंडल-1 महासचिव रोहित आहूजा, मंडल उप प्रधान राज कुमार धीमान, जिला महासचिव महिला मोर्चा काजल जैन, प्रियंका थापर भजापा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

संगरूर में योग दिवस व निर्जला एकादशी पर पंजाब नेशनल बैंक के रिटायर्ड मुलाजिमों व लायंस क्लब संगरूर द्वारा स्थानीय नानकियाना साहिब चौंक में भगवंत सिंह कंडा रिटायर्ड एजीएम पीएनबी की याद में मीठी लस्सी व जलजीरा की छबील लगाई। डीपी बातिश, अशोक गर्ग सीए, सुशील जैन, अशोक गर्ग, सुरेश बांसल, रजीव शर्मा, केसी शर्मा, हुकम चंद नागपाल आदि उपस्थित थे।

संगरूर के शहीद भाई मतीदास सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़के लोंगोवाल में वर्चुअल प्रोग्राम के जरिए योग दिवस मनाया गया। प्रिसिपल बिपन चावला ने बताया कि डेढ़ घंटे चली जूम बैठक के दौरान जिला शिक्षा अफसर मलकीत सिंह खोसा, डिप्टी डायरेक्टर जसविदर कौर पीपीपीपी द्वारा छात्रों को योगा के लाभ संबंधी अहम जानकारी दी। मनोज गुप्ता व हरकेश कुमार डीपीई द्वारा योग गतिविधियां करवाईं। केमिस्ट्री लेक्चरर रवजीत कौर सहित एनसीसी कैडेट्स व छात्र उपस्थित थे।

उधर, संगरूर में दूसरी बार डिजीटल माध्यम से राज्य स्तर पर योगा दिवस मनाया गया। डायरेक्टर आयुर्वेदा डा. पूनम वशिष्ट द्वारा राज्य के नागरिकों को योग दिवस की बधाई दी। स्टेट अवार्डी डा. हरप्रीत सिंह भंडारी द्वारा किए मंच संचालन के दौरान डा. अमन भारती ने कहा कि योग लोगों के लिए कीमती सौगात है। आयुर्वेदिक व युनानी बोर्ड पंजाब के सदस्य डा. रविकांत मदान ने टीम सहित योग आसन व प्राणायाम करवाया। वहीं डा. रजनी बाला, डा. दिव्या बांसल, डा. नवदीप कौर, डा. सतपाल सिंह, संजय शर्मा ने डिजीटल तरीके से दस हजार से अधिक लोगों को योग करवाया।

धूरी में शांति निकेतन पार्क व सनातन धर्म चैरिटेबल आश्रम में योग कैंप लगाकर योगा करवाया गया। मानव कल्याण योग ट्रस्ट के संस्थापक जगतार सिंह व स्टेट अवार्डी नवीन कमार द्वारा लोगों को योग अभ्यास करवाकर योग के फायदों के बारे में बताया। रूप चंद गर्ग, राम कृष्ण, भारत भूषण, वेद प्रकाश, परमिदर सिंह, कपिल गर्ग, सुरेश कुमार, रवि शंकर, सुखदेव सिंह आदि उपस्थित थे। उधर, चीमा में पैरामाउंट पब्लिक स्कूल चीमां में ऑनलाइन योग दिवस मनाया गया। स्कूल चेयरमैन जसवीर सिंह, प्रिसिपल संजय कुमार, किरणपाल कौर ने छात्रों को फास्ट फूड से दूरी बनाकर योग व कसरत करने को प्रेरित किया।

chat bot
आपका साथी