वसंत वैली स्कूल के छात्रों को दिया अहिसा का संदेश

21 मई का दिन आतंकवाद व हिसा का बहिष्कार और विरोध दिवस के रूप में मनाया जाता है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 May 2019 04:23 PM (IST) Updated:Tue, 21 May 2019 04:23 PM (IST)
वसंत वैली स्कूल के छात्रों को दिया अहिसा का संदेश
वसंत वैली स्कूल के छात्रों को दिया अहिसा का संदेश

जागरण संवाददाता, संगरूर :

वसंत वैली पब्लिक स्कूल लड्डा में विद्यार्थियों को अहिसा व प्रेम प्रसारित करने के लिए एक समागम करवाया गया। 21 मई का दिन आतंकवाद व हिसा का बहिष्कार और विरोध दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन भारत के शांतिप्रिय प्रधानमंत्री राजीव गांधी की एक मानव बम के प्रयोग द्वारा हत्या कर दी गई थी। अत: प्रतिवर्ष इस दिन आतंक विरोधी गतिविधियों के प्रसार के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। विद्यालय की प्रधानाचार्या योगिता भाटिया ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि ऐसी आतंकी गतिविधियों के कारण समाज व देश में आतंक की छाया फैल जाती है, जिससे उन्नति भी रूक जाती है।विश्व भर में आतंकवाद और हिसा की बढ़ रही प्रवृति के कारण विश्व भर के बुद्धिजीवी लोग चिताग्रस्त हैं। एक ओर तो हमारे वैज्ञानिक संसार को उन्नत व सुखी बनाने के लिए अनेक उपयोगी आविष्कार कर रहे हैं तो दूसरी तरफ आसुरी प्रवृति के लोग उन्हीं का प्रयोग विनाशात्मक कार्यों के लिए कर रहे हैं। इन आतंकी गतिविधियों के कारण अनेकानेक निर्दोष लोग मारे जा चुके हैं। उनके परिवार बिखर गए हैं। इन मुट्ठीभर दानवों के कारण कई देशों के नाम पर तो आतंकवादी होने का धब्बा लग गया है कितु यदि हम मिलकर इस आतंक का विरोध करेंगे तो इन विनाशकारी प्रवृतियों का अंत निश्चित है। प्रवक्ता छात्रों व अध्यापकों ने बताया कि हमें सार्वजनिक स्थानों पर किसी संदेहास्पद व्यक्ति या वस्तु के मिलने पर तुरंत उसकी सूचना पुलिस को देनी चाहिए। किसी अनजान व्यक्ति से पहचान नहीं बढ़ानी चाहिए। विद्यालय के अध्यक्ष संजय गुप्ता व रतना गुप्ता ने छात्रों को संदेश दिया कि उन्हें महात्मा गांधी के अहिसात्मक संदेशों से प्रेरणा लेनी चाहिए।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी