अनुसूचित वर्ग ने मांगों को लेकर ढींडसा को सौंपा ज्ञापन

भगवान वाल्मीकि दलित चेतना मंच के प्रतिनिधि मंडल ने प्रांतीय अध्यक्ष विक्की की अध्यक्षता में ज्ञापन सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 11:11 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 11:11 PM (IST)
अनुसूचित वर्ग ने मांगों को लेकर ढींडसा को सौंपा ज्ञापन
अनुसूचित वर्ग ने मांगों को लेकर ढींडसा को सौंपा ज्ञापन

संवाद सूत्र, धूरी (संगरूर) : भगवान वाल्मीकि दलित चेतना मंच के प्रतिनिधि मंडल ने प्रांतीय अध्यक्ष विक्की परोचा की अगुआई में पूर्व वित्त मंत्री व अकाली दल (संयुक्त) के नेता परमिदर सिंह ढींडसा को मिलकर दलित भाईचारे की मुश्किलों संबंधी ज्ञापन सौंपा। पार्टी के सीनियर नेता हरसुखइंद्र सिंह बब्बी बादल मौजूद थे। वफद ने बताया कि देश में शिक्षा का अधिकार एक्ट 2009 लागू है, परंतु पंजाब में नहीं है। इसे पंजाब में लागू करवाया जाए, ताकि एससी छात्र निजी स्कूलों में 25 प्रतिशत आरक्षण पर निश्शुल्क पढ़ाई हासिल कर सकें। उन्होंने मांग की कि सरकारी स्कूलों में पढ़ाई का स्तर सीबीएसई सिलेबस के बराबर किया जाए, पंजाब में सफाई सेवकों को पक्का किया जाए, सीवरेज बोर्ड कर्मियों को स्पेशल वर्दी, निश्शुल्क मेडिकल सुविधा सहित पचास लाख के बीमे के घेरे में लाया जाए, पंजाब के प्रत्येक नागरिक का पांच लाख का बीमा किया जाए। परिवारिक मौत होने पर दस लाख रुपये मुआवजा दिया जाए। पंजाब में गरीब परिवारों को निश्शुल्क बिजली व अन्य को सस्ते भाव पर बिजली मुहैया करवाई जाए, ठेकेदारी सिस्टम समाप्त किया जाए, दर्जा चार कर्मचारियों को पक्का किया जाए। ढींडसा ने भरोसा दिलाया कि सरकार बनने पर सभी को हक दिए जाएंगे। इस मौके पर कहा कि राज्य सरकार उनकी मांगों पर गौर नहीं फरमा रही है, जिससे उनमें रोष पाया जा रहा है, यदि समय पर ध्यान नहीं दिया गया तो संघर्ष को और तेज किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।

इस मौके पर पार्षद अजय परोचा, जगमोहन चौहान व लेफ्टिनेट दर्शन सिंह भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी