आरक्षित जमीनों की बोली के लिए डीडीपीओ को सौंपा ज्ञापन

जमीन प्राप्ति संघर्ष कमेटी ब्लाक संगरूर द्वारा पंचायती जमीन की बोलियों संबंधी डीडीपीओ संगरूर को ज्ञापन सौंपा गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 04:55 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 04:55 PM (IST)
आरक्षित जमीनों की बोली के लिए डीडीपीओ को सौंपा ज्ञापन
आरक्षित जमीनों की बोली के लिए डीडीपीओ को सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, संगरूर

जमीन प्राप्ति संघर्ष कमेटी ब्लाक संगरूर द्वारा पंचायती जमीन की बोलियों संबंधी डीडीपीओ संगरूर को ज्ञापन सौंपा गया। कमेटी के जोनल सचिव परमजीत कौर लोंगोवाल व राज बडरूखां ने कहा कि पंचायती जमीन में से आरक्षित हिस्से की जमीन कम रेट पर देने व एससी कोटे की जमीन की बोली एससी धर्मशाला में अलग करवाने की मांग को लेकर जिला विकास व पंचायत अफसर संगरूर को ज्ञापन दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष अनुसूचित वर्ग को अपने हिस्से की पंचायती जमीन के लिए डम्मी बोली के खिलाफ संघर्ष करना पड़ता है जिससे गांव में तनाव व टकराव की स्थिति पैदा हो जाती है। प्रत्येक वर्ष गांव में होने वाले इस टकराव को खत्म करने के लिए प्रशासन को ठोस कदम उठाने चाहिए। एकतरफ राजनीतिक पार्टियों द्वारा एससी वर्ग के मुख्यमंत्री या उपमुख्यमंत्री बनाने की दावेदारी की जा रही है। दूसरी तरफ अनुसूचित जाति वर्ग के हिस्से की जमीन की मांग को मानने से लगातार इंकार किया जा रहा है, जिसे कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जसवंत खेड़ी, देव गुठतली, सुखविदर कुलार, सिदर हेड़ीके आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी