कृषि कानूनों को रद करवाने के लिए राष्ट्रपति के नाम डीसी को सौंपा ज्ञापन

कृषि कानूनों को रद करवाने के लिए चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में विधानसभा हलका अमरगढ़ व मालेरकोटला से संबंधित अकाली-बसपा गठजोड़ के नेताओं व वर्करों ने डीसी कार्यालय मालेरकोटला के समक्ष रोष प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 06:02 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 06:02 PM (IST)
कृषि कानूनों को रद करवाने के लिए राष्ट्रपति के नाम डीसी को सौंपा ज्ञापन
कृषि कानूनों को रद करवाने के लिए राष्ट्रपति के नाम डीसी को सौंपा ज्ञापन

संवाद सहयोगी, मालेरकोटला

कृषि कानूनों को रद करवाने के लिए चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में विधानसभा हलका अमरगढ़ व मालेरकोटला से संबंधित अकाली-बसपा गठजोड़ के नेताओं व वर्करों ने डीसी कार्यालय मालेरकोटला के समक्ष रोष प्रदर्शन किया।

इसके पश्चात डीसी अमृत गिल को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर कानून रद करने, एमएसपी की गारंटी की मांग की। शिरोमणि अकाली दल जिला संगरूर के प्रधान व पूर्व विधायक एडवोकेट इकबाल सिंह झूंदा ने कहा कि देश के किसान कानूनों के खिलाफ गत आठ महीनों से दिल्ली बार्डरों पर मोर्चा लगाए बैठे हैं, लेकिन केंद्र सरकार उनकी मांग पर गौर नहीं कर रही। देश को महंगाई, बेरोजगारी व भूखमरी देकर पीछे धकेला जा रहा है। झूंदा ने कहा कि अकाली दल-बसपा गठजोड़ किसानों के संघर्ष में पूरा साथ देगा। बसपा के नेता शमशाद अंसारी ने कहा कि केंद्र सरकार को सड़कों पर दम तोड़ रहे किसानों के मुद्दे को संजीदगी से लेना चाहिए। पूर्व मंत्री नुसरत अली खान, साकिब अली, मोहम्मद शफीक, डा. रूप सिंह, पूर्व पार्षद असलम काला, मोहम्मद अशरफ कुरैशी, सुखविदर सिंह, बशीर राणा सहित शिअद-बसपा के नेता व वर्कर मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी