जंगलात विभाग के अधिकारी को जंगलात मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

जंगलात वर्कर्स यूनियन पंजाब संगरूर के जिला प्रधान जसविदर गागा महासचिव सतनाम चंगालीवाला व पीएसएसएफ के जिला प्रधान सुखदेव चंगालीवाला चेयरमैन मालविदर सिंह खजांची बलदेव बडरूखां के वफद द्वारा स्टेट कमेटी के फैसले मुताबिक वन मंडल अफसर संगरूर के सुपरिंटेंडेंट हरमीत सिंह के जरिए जंगलात मंत्री साधु सिंह धर्मसोत के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Jun 2021 04:32 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jun 2021 04:32 PM (IST)
जंगलात विभाग के अधिकारी को जंगलात मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
जंगलात विभाग के अधिकारी को जंगलात मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, संगरूर

जंगलात वर्कर्स यूनियन पंजाब संगरूर के जिला प्रधान जसविदर गागा, महासचिव सतनाम चंगालीवाला व पीएसएसएफ के जिला प्रधान सुखदेव चंगालीवाला, चेयरमैन मालविदर सिंह, खजांची बलदेव बडरूखां के वफद द्वारा स्टेट कमेटी के फैसले मुताबिक वन मंडल अफसर संगरूर के सुपरिंटेंडेंट हरमीत सिंह के जरिए जंगलात मंत्री साधु सिंह धर्मसोत के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

जिला प्रधान जसविदर गागा ने कहा कि जंगलात मंत्री धर्मसोत जंगलात वर्कर्स यूनियन से जल्द बैठक करें। कच्चे कर्मियों को पक्का करने, एक्ट 2016 को लागू करने, कम से कम वेतन 25 हजार करने, तीन वर्ष पूरे कर चुके वर्कर पक्के करने, प्रत्येक वर्कर का ईपीएफ व ईएसआइ फंड काटना लागू करने, वर्दियां देने, मनरेगा नर्सरियां पंचायती स्थान पर बनाने, सुप्रीम कोर्ट के फैसले मुताबिक बराबर काम बराबर वेतन लागू करना, पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने, 2015 में पक्के किए मुलाजिमों को 2011 की तरह सुविधाएं देने सहित रूका वेतन जारी करें। जगजीवन सिंह, हैपी संगतीवाला, करनवीर सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी