शिक्षामंत्री से बैठक फिर रद, बेरोजगारों ने जलाई डिग्री की कापियां

बेरोजगार सांझा मोर्चा द्वारा शिक्षा मंत्री विजयइंद्र सिगला से तय करवाई पैनल बैठक रद होने के रोष में डिग्री की कापियां फूंककर रोष व्यक्त किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 06:49 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 06:49 PM (IST)
शिक्षामंत्री से बैठक फिर रद, बेरोजगारों ने जलाई डिग्री की कापियां
शिक्षामंत्री से बैठक फिर रद, बेरोजगारों ने जलाई डिग्री की कापियां

जागरण संवाददाता, संगरूर

बेरोजगार सांझा मोर्चा द्वारा शिक्षा मंत्री विजयइंद्र सिगला से तय करवाई पैनल बैठक रद होने के रोष में डिग्री की कापियां फूंककर रोष व्यक्त किया गया। ऐसे में मोर्चे द्वारा 30 जून को पटियाला मोती महल का घेराव करने सहित सात जुलाई को शिक्षा मंत्री के हलके संगरूर में सरकार के खिलाफ रोष मार्च करने का एलान किया गया है। मोर्च के नेता सुखविदर सिंह ढिलवां, जगसीर घुमाण, हरजिदर झुनीर, कृष्ण सिंह ने बताया कि बेरोजगारों की मांगों संबंधी र्कइ बार बैठकें हो चुकी हैं। इसके तहत आठ जून को पटियाला में हुए लाठीचार्ज के बाद 22 जून को पटियाला सर्कट हाउस में शिक्षा मंत्री से पैनल बैठक तय करर्वाइ र्गइ थी, ताकि बेरोजगारों की मांगों का हल हो सके, लेकिन वह भी रद कर दी । इसके रोष में बेरोजगारों द्वारा मंत्री की कोठी समक्ष चल रहे पक्के मोर्चे में इक्टठे होकर अपनी डिग्रिया जलाकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि एक तरफ उच्च डिग्रिया प्रापत बेरोजगार रोजगार के लिए लाठियां खा रहे हैं, दूसरी तरफ विधायकों के बेटों को बगैर किसी योग्यता के नौकरी दी जा रही है। यह सरासर नाइंसाफी है। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगे हल नहीं होती तब तक संघर्ष जारी रहेगा। इस मौके गगनदीप कौर, प्रितपाल कौर, राजबीर कौर, सतवीर कौर, गुरसंत सिंह, रविदर सिंह, जसकरन सिंह, गुरप्रीत सिंह, शशपाल सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी