मुलाजिम और पेंशनर सरकार के खिलाफ 20 को संगरूर में करेंगे प्रदर्शन

संगरूर पंजाब सूबार्डिनेट सर्विसज फैडरेशन व दी क्लास फोर गवर्नमेंट इंप्लाइज यूनियन ने बेठक की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Dec 2019 05:13 PM (IST) Updated:Sat, 14 Dec 2019 05:13 PM (IST)
मुलाजिम और पेंशनर सरकार के खिलाफ 20 को संगरूर में करेंगे प्रदर्शन
मुलाजिम और पेंशनर सरकार के खिलाफ 20 को संगरूर में करेंगे प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, संगरूर

पंजाब सुबॉर्डिनेट सर्विसेज फेडरेशन व दी क्लास फोर गवर्नमेंट इंप्लाइज यूनियन जिला संगरूर के प्रमुख नेताओं की बैठक मेला सिंह पुन्नावाल जिला प्रधान की प्रधानगी में हुई। बैठक में प्रांतीय नेता रणजीत सिंह विशेष तौर पर शामिल हुए। बैठक को संबोधित करते हुए जीत सिंह, सीताराम शर्मा, अमरजीत सिंह, रमेश कुमार ने कहा कि सरकार मुलाजिमों से किए वादे झूठे साबित हो रहे हैं।

उन्होंने कहा, अभी तक सरकार यूनियन की मांगों को ठेका आधारित, आउटसोर्स, सफाई सेवकों, दिहाड़ीदारों को पक्का करने, छठे पे कमिशन की रिपोर्ट जारी करने, डीए की किश्तें, पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने, प्रमोशन स्केल, रेगुलर किए पीआर चौकीदारों को जीपीएफ व सेवा मुक्ति के बाद पेंशन यकीनी बनाने, ठेका कर्मचारियों का ईपीएफ किरत कानूनों मुताबिक वेतन यकीनी बनाने, दर्जा चार को दर्जा तीन में तरक्की के लिए टाइप टेस्ट की शर्त खत्म करने आदि पर विचार नहीं किया जा रहा है। उपचुनाव से पहले हुई बैठक में किए फैसलों से पूर्वमंत्री मनप्रीत सिंह बादल मुकर गया है।

इस मौके पर बैठक में फैसला किया गया कि सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ 20 दिसंबर को संगरूर में रोष रैली की जाएगी। इसमें सरकारी व अर्ध सरकारी विभागों के दर्जा चार व दर्जा तीन मुलाजिमों के समेत पेंशनर बड़ी संख्या में शिरकत करेंगे। इस मौके पर बिक्कर सिंह, दलजीत सिंह, दलबारा सिंह, बलदेव हथन, गुरनाम सिंह, सुखदेव सिंह, कुलदीप सिंह, गमधूर सिंह, इंद्र शर्मा, गुरतेज सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी